Sakat Chauth 2024 Rangoli Design: सकट चौथ पर आज घर के मुख्य द्वार पर बनाएं ऐसी रंगोली, गणपति बप्पा की खूब बरसेगी कृपा

Sakat Chauth 2024 Rangoli Design: सकट चौथ का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सकट चौथ मनाई जाती है। इसे सकट चतुर्थी या तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।

Sakat Chauth 2024 Simple Rangoli Design Step By Step

Sakat Chauth 2024 Rangoli Design: सनातन धर्म में सकट चौथ (Sakat Chauth) का विशेष महत्व है। प्रत्येक वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ मनाया जाता है। सकट चौथ को सकट चतुर्थी या तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। ये व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और खुशहाली जीवन की कामना से रखती है। इस व्रत में भगवान गणेश की पूजा होती है। गणेश चतुर्थी का व्रत करने पर विघ्नहर्ता भक्तों के संकट हर लेते हैं। तो भगवान गणेश की आराधना के साथ आप सुंगर और मनमोहक रंगोला बनाकर से घर के मुख्य द्वार सजाकर सकट चौथ मना सकते हैं।

संबंधित खबरें

Sakat Chauth 2024 Easy And Simple Rangoli Designs -

संबंधित खबरें

1) घर पर गणपति ला रहे हैं तो उनके स्वागत में बनने वाली रंगोली भी खास होनी चाहिए। यूं तो कई तरह की रंगोली होती हैं लेकिन इस बार कुछ खास करना चाह रहे हैं तो अपनी रंगोली को गणपति बप्पा पर बेस कर दीजिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed