Sakat Chauth 2025 Tilkut Prasad Recipe: तिलचौथ पर बनाएं सफेद तिल के स्‍वादिष्‍ट तिलकुट, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी हिंदी में

Sakat Chauth Vrat 2025 Special Tilkut Prasad Recipe In Hindi (तिलकुट कैसे बनते हैं): सकट चौथ पर तिलकुट जरूर बनते हैं। तिलकुट ही इस दिन का स्पेशल प्रसाद है। अगर आपको भी गणेश जी की पूजा के लिए तिलकुट बनाने हैं तो यहां से आप आसान रेसिपी देख सकते हैं।

sakat chauth 2025 vrat tilkut prasad recipe in hindi

sakat chauth 2025 vrat tilkut prasad recipe in hindi

Sakat Chauth Vrat 2025 Special Tilkut Prasad Recipe In Hindi (तिलकुट कैसे बनते हैं): कल सकट चौथ है। इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है। साथ ही मां अपने बालकों के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं। सकट चौथ के लिए तिलकुट का प्रसाद बनता है। इस स्वादिष्ट प्रसाद को खाने के लिए घरवाले भी काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। तिलकुट, तिल और गुड़ से बनती है। इसे अगर सही से नहीं बनाया जाए तो या तो ज्यादा मीठा हो जाता है या फिर सही से बंधता ही नहीं है। इसलिए अगर आपको ये घर पर बनाना है तो आपको यहां के रेसिपी की मदद ले सकते हैं। यहां तिलकुट की सबसे आसान रेसिपी हिंदी में मौजूद है।

तिलकुट बनाने की सामग्री-

1. सफेद तिल- 1 कप

2. गुड़- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)

3. घी- 1 चम्मच

4. इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच

5. सूखा मावा (ऑप्शनल)

तिलकुट बनाने की विधि-

तिलकुट बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको एक कढ़ाई को गर्म करना है और इसमें सफेद तिल को अच्छी तरह से भूनना है। धीमी आंच पर तिल को हल्का सुनहरा और खुशबूदार होने तक भून लें। बस ध्यान रखें कि तिल जल न जाए। भूनने के बाद आप तिल को एक प्लेट में ठंडा होने के लिए निकालकर रख दें। अब गुड़ लें और इसे ओखली में या मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह के पीस लें। गुड़ पूरी तरह से पिस जाए तो इसे अलग प्लेट में निकाल लें। गुड़ का एकदम पाउडर बन जाना चाहिए नहीं तो ये तिल में सही से मिक्स नहीं होगा। आप चाहें तो गुड़ पीसने की बजाय, गुड़ के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसी गुड़ में भूने हुए तिल को मिलाएं। इसके साथ-साथ पिसी इलायची भी आप इसमें डाल सकते हैं। सभी चीजों को अब एक बार फिर से एक साथ ओखली में पीस लें। पीसने के बाद हाथ से इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। जब ये सही से मिक्स हो जाए तो इसे ओखली से निकाल लें। अब ये तिलकुट तैयार है। आप चाहें तो इसमें सूखे मेवे भी डाल सकती हैं। हालांकि, तिलकुट की खास बात यही है कि वो सिंपल ही टेस्टी लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live सकट चौथ पर बप्पा की फोटो और कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन बच्चों को मिलेगा आशीर्वाद देखें सकट चौथ की रंगोली के Simple Easy Designs Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live: सकट चौथ पर बप्पा की फोटो और कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, बच्चों को मिलेगा आशीर्वाद, देखें सकट चौथ की रंगोली के Simple, Easy Designs Images

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE मां की हथेली पर जचेगी ऐसी मेहंदी डिजाइन्स सकट चौथ पर सीधे ही नहीं उल्टे हाथों पर भी रचाएं देखें गणेश जी की मेहंदी Front Back Hand Mehndi Designs और सुंदर-सुंदर Photo

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE: मां की हथेली पर जचेगी ऐसी मेहंदी डिजाइन्स, सकट चौथ पर सीधे ही नहीं उल्टे हाथों पर भी रचाएं, देखें गणेश जी की मेहंदी, Front, Back Hand Mehndi Designs और सुंदर-सुंदर Photo

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स लाइव सकट चौथ पर बरसे आप सभी के घर गणेश जी की कृपा देखें सकट चतुर्थी की शुभकामनाएं मंत्र हिंदी मैसेज संदेश और Ganesh Ji Photo

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स लाइव: सकट चौथ पर बरसे आप सभी के घर गणेश जी की कृपा, देखें सकट चतुर्थी की शुभकामनाएं, मंत्र, हिंदी मैसेज, संदेश और Ganesh Ji Photo

Sakat Chauth Rangoli Design Photo बप्पा के नाम से खिल उठेगा आपका आंगन सकट चौथ पर बनाएं ऐसी लेटेस्ट गणेश जी रंगोली डिजाइन सिंपल ईजी टॉप 5 रंगोली फोटो

Sakat Chauth Rangoli Design Photo: बप्पा के नाम से खिल उठेगा आपका आंगन, सकट चौथ पर बनाएं ऐसी लेटेस्ट गणेश जी रंगोली डिजाइन, सिंपल, ईजी, टॉप 5 रंगोली फोटो

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025 श्री गणेश के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी देखें Simple Easy Mehndi Design Photo

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025: श्री गणेश के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन, सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी, देखें Simple, Easy, Mehndi Design Photo

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited