Sakat Chauth 2025 Tilkut Prasad Recipe: तिलचौथ पर बनाएं सफेद तिल के स्‍वादिष्‍ट तिलकुट, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी हिंदी में

Sakat Chauth Vrat 2025 Special Tilkut Prasad Recipe In Hindi (तिलकुट कैसे बनते हैं): सकट चौथ पर तिलकुट जरूर बनते हैं। तिलकुट ही इस दिन का स्पेशल प्रसाद है। अगर आपको भी गणेश जी की पूजा के लिए तिलकुट बनाने हैं तो यहां से आप आसान रेसिपी देख सकते हैं।

sakat chauth 2025 vrat tilkut prasad recipe in hindi

Sakat Chauth Vrat 2025 Special Tilkut Prasad Recipe In Hindi (तिलकुट कैसे बनते हैं): कल सकट चौथ है। इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है। साथ ही मां अपने बालकों के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं। सकट चौथ के लिए तिलकुट का प्रसाद बनता है। इस स्वादिष्ट प्रसाद को खाने के लिए घरवाले भी काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। तिलकुट, तिल और गुड़ से बनती है। इसे अगर सही से नहीं बनाया जाए तो या तो ज्यादा मीठा हो जाता है या फिर सही से बंधता ही नहीं है। इसलिए अगर आपको ये घर पर बनाना है तो आपको यहां के रेसिपी की मदद ले सकते हैं। यहां तिलकुट की सबसे आसान रेसिपी हिंदी में मौजूद है।

तिलकुट बनाने की सामग्री-

1. सफेद तिल- 1 कप

2. गुड़- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)

End Of Feed