Samosa recipe: घर पर समोसा बनाना हो जाएगा आसान, हलवाई जैसा खस्ता समोसा बनाने के लिए देखें रेसिपी

Samosa recipe in hindi (समोसा बनाने की रेसिपी): सुहाने मौसम का मजा दुगना करना है, तो चाय संग समोसे का कॉम्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन हो सकता है। यहां देखें घर पर स्वादिष्ट हलवाई जैसा खस्ता समोसा बनाने की सामग्री, समोसा कैसे बनाएं जो हर किसी को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा। ये रही चटपटी फिलिंग वाले समोसा की बहुत ही आसान रेसिपी।

Samosa party easy samosa recipe in hindi at home how to make samosa kaise banaye

Samosa Recipe: बारिश का प्यारा सा मौसम चल रहा है, ऐसे में बढ़िया सा नाश्ता बनाने का मन है, तो घर पर ही खस्ता समोसा बनाना एकदम बेस्ट हो सकता है। हालांकि कई लोगों को समोसा बनाना काफी मुश्किल काम लगता है, लेकिन यहां देखें समोसा तैयार करने की बहुत ही आसान सी रेसिपी। ये रही आलू वाला क्लासिक समोसा बनाने की सामग्री, हिंदी में समोसा की बढ़िया रेसिपी जिसे आप बड़े ही चाव से पुदीने की चटनी या सॉस संग लगाकर खा सकते हैं।

समोसा बनाने की सामग्री, Samosa ki recipe in hindi

इस रेसिपी से आप मात्र 40 मिनट में 4 लोगों के लिए बेहतरीन समोसे बनाकर लुत्फ उठा सकते हैं। देखें समोसा बनाने की सामग्री क्या है -

सामग्री

  • आधा किलो आलू
आटे के लिए :
End Of Feed