सनकी सुल्तान: महाराज ने पायजामे का नाड़ा खोलने-बांधने के लिए भी रखा था अफसर, हमेशा साथ चलते थे Louis Vuitton के 60 ट्रंक

Maharaja Jagjit Singh: 'सनकी सुल्तान' के इस अंक में हम आज बात करेंगे पंजाब का पेरिस कहे जाने वाली रियासत कपूरथला के अंतिम शासक महाराज जगजीत सिंह और उनकी अजीब-ओ-गरीब लाइफस्टाइल की।

सनकी सुल्तान में महाराजा जगजीत सिंह की दास्तान

Maharaja Jagjit Singh Lifestyle: भारत पहले राजा रजवाड़ों का देश हुआ करता था। अंग्रेजी हुकूमत में भी भारत में कई ऐसी रियासतें थीं जहां राजशाही थी। भारत ने कई ऐसे राजा महाराजा देखे हैं जो ना सिर्फ अपनी विलासिता बल्कि अपने अजीबोगरीब शौक और शान-ओ-शौकत के लिए जाने जाते थे। इनमें से कुछ राजा अपनी हरकतों के कारण लोगों के बीच सनकी के तौर पर मशहूर थे। ये बात अलग थी कि ऐसे राजा महाराज खुद को भगवान का वंशज मानते थे और जो भी करते थे उसमें उन्हें कुछ भी अजीब या गलत नहीं लगता था। ऐसे ही एक राजा थे जगजीत सिंह।

महाराजा जगजीत सिंह कपूरथला रियासत के महाराज थे। जाहिर सी बात है कि वह अगर महाराज थे तो विलासिता भरा जीवन जीते ही होंगे। महाराज जगजीत सिंह जितनी लग्जरी लाइफ जीते थे उनके शौक उतने ही ज्यादा अजीब थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि जगजीत सिंह ऐसे महाराज थे जिन्होंने अपनी पायजामे का नाड़ा बांधने और खोलने के लिए एक गजेटेड अफसर रखा हुआ था। इस राजपत्रित अधिकारी को मोटी सैलरी पर रखा गया था।

क्या होता है गजेटेड ऑफिसर

आज की तारीख में गजेटेड ऑफिसर या राजपत्रित अधिकारी केंद्र सरकार के सभी विभागों में सबसे बड़े लेवल का अधिकारी होता है। गजेटेड ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी, पीएससी, एसएससी की परीक्षा क्वालिफाई करनी पड़ती है। उसके बाद कोई व्यक्ति गजेटेड ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है।

End Of Feed