Sanya Malhotra: चेहरे पर ये देसी चीजें लगातीं हैं सान्या मल्होत्रा, नेचुरल ग्लो के लिए ऐसे करें ट्राई

Sanya Malhotra Skincare: एक्टिंग से लेकर खूबसूरती के मामले में भी बेशक ही सान्या मल्होत्रा हर किसी को कांटे की टक्कर देती हैं। ऐसे में अगर आप भी सान्या जैसी बेदाग त्वचा फ्लॉन्ट करना चाहते हैं। तो यहां देखें स्किन के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खे, हल्दी और एलोवेरा, घर पर फेस पैक कैसे बनाएं।

Sanya malhotra skincare routine sam bahadur sanya malhotra sister best home remedies skin turmeric aloevera

Sanya Malhotra Skincare Routine: खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण और बिगड़ी हुई खानपान की शैली का बुरा असर अक्सर ही त्वचा पर भी देखने को मिलता है। वहीं सर्दियों में तो त्वचा से जुड़ी दिक्कतें बहुत हद तक बढ़ जाती हैं, ऐसे में अगर आप भी सेलेब्स जैसी बेदाग त्वचा पाना चाहते हैं। तो सान्या मल्होत्रा का ये देसी स्किनकेयर रूटीन आपके बड़ा ही काम का हो सकता है। यहां देखें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर घर पर ही चमकदार त्वचा पाने के लिए क्या करें साथ ही हल्दी एलोवेरा तो स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक कौन सा है।

सान्या मल्होत्रा का स्किन केयर रूटीन, Sanya Malhotra Skincare Beauty Secret

नेचुरल ग्लो के लिए सान्या किसी महंगे केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का नहीं बल्कि किचन वाली साधारण चीजों का ही इस्तेमाल करतीं हैं। यहां देखें त्वचा के लिए रामबाण घरेलू नुस्खे -

End Of Feed