Sardi Jokes: ठंड में जिसकी शादी नहीं हुई वो.... देखें सर्दी के चुटकुले और फनी शायरी हिंदी में, पेट पकड़-पकड़ कर हंसेंगे आप

Sardi Funny Jokes in Hindi (सर्दी के मजेदार चुटकुले ): सर्दी के सितम से परेशान हैं तो इस पर बने कुछ मजेदार जोक्स और शायरी देखें। ये फनी लाइंस आपको इतना हंसाएंगी कि हंसते-हंसते शरीर में की ठंड भाग जाएगी। तो देखें सर्दी स्पेशल जोक्स, सर्दी के फनी जोक्स और सर्दी की शायरी हिंदी में।

sardi ke jokes in hindi, सर्दी के चुटकुले, विंटर जोक्स

sardi ke jokes in hindi: सर्दी के चुटकुले

Sardi Funny Jokes in Hindi (सर्दी के मजेदार चुटकुले ): हम यहां आपके लिए सर्दी से जुड़े कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको खूब हंसने पर मजबूर कर देंगे। ये फनी लाइंस पढ़ आपके दांत कुछ देर के लिए किटकिटाना छोड़कर खूब मुस्कुराने लगेंगे। सर्दी के ये जोक्स आप व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर कर सकते हैं। तो पढ़े ठंड से जुड़े फनी जोक्स और शायरी।

Sardi Jokes and Shayari

1. ठंड में जिसकी शादी हो गयी वो बधाई के पात्र हैं....

जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र...

2. सर्दियों में नहाना जरूरी नहीं,

नहाये हुए लगना जरूरी होता है।

3. दो बातें हमेशा याद रखना..

1. मुश्किल से घबराना नहीं!

2. सर्दियों में नहाना नहीं!

4. ठंड इतनी बढ़ती जा रही है कि

कोई हाय भी बोले तो भी

चाय सुनाई दे रहा है !!

5. आजकल ठंडा पानी पियो तो

पानी शरीर में कहां-कहां पहुंचा

सारी लोकेशन बता देता है !

6. जिन्दगी में एक बात याद रखना,

आंसू पोंछने वाले बहुत मिलेंगे,

पर नाक पोंछने के लिए कोई नहीं आता,

सर्दी शुरू हो गयी है,

इसलिए अपना ध्यान रखना...

7. सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर

धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..

उसे ही असली सुख कहा गया है!

8. आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम

सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..

आज नहाना चाहिए या नहीं!

HAPPY WINTER

9. खुदा करे कि तुमको 'जुदाई' ना मिले,

कभी भी हमको 'तन्हाई' ना मिले,

तुझे 'याद' ना करो तो कुछ ऐसा हो,

कि मौसम हो सर्दी का और तुमको 'रजाई' न मिले..

10. तेज ठंड होने के कारण लड़कियों की

नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट…

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited