Vat Savitri Saree-Blouse Design: वट सावित्री व्रत पर सुहागिन पहने ऐसे स्टाइल की साड़ियां, ब्लाउज के ये डिजाइन देख सब करेंगे तारीफ

Latest Saree Blouse Design (वट सावित्री व्रत साड़ी-ब्लाउज डिजाइन): वट सावित्री व्रत (Vat Savitri 2024) रख रही सुहागिनों के लिए व्रत में ये वाली लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियां पहनना एकदम ही बेस्ट होगा। यहां देखें लाल से लेकर हरी और पीली तक के लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स, वट सावित्री व्रत में क्या पहने।

Latest saree blouse design, vat savitri vrat 2024

Latest Saree Blouse Design (वट सावित्री व्रत साड़ी-ब्लाउज डिजाइन): व्रत पूजा में लाल से लेकर हरे और पीले रंग की साड़ियां पहनना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर सुहागिनें वट सावित्री का व्रत रख रही हैं, तो उनके लिए साड़ी और ब्लाउज (Vat Savitri Saree Blouse Designs) के ये लेटेस्ट डिजाइन्स एकदम जबरदस्त हो सकते हैं। देखें फिल्मी अंदाज वाली बनारसी से लेकर गर्मियों में पहनने के लिए ऑर्गेंजा तो चिकनकारी की साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन। ऐसी साड़ी पहन अगर आप व्रत पूजा में बैठेंगी तो हर कोई बेशक ही आपको देखता रह जाएगा, ये रही वट सावित्री व्रत 2024 के लिए लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स।

वट सावित्री व्रत में क्या पहने, Saree Blouse design latest

Red Saree Blouse design

लाल रंग सुहागिनों के लिए काफी शुभ होता है, ऐसे में सिंपल और स्टाइलिश लुक के लिए चंदेरी सिल्क की साड़ी तो नए डिजाइन की सीक्वेंस वाली साड़ी आपके लिए जबरदस्त हो सकती है। सिंपल साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज तो गोल गले के ब्लाउज भी एकदम बढ़िया लुक देते हैं।

End Of Feed