Saree for Karwa Chauth: करवा चौथ पर ये साड़ी पहन रिझाएं अपना सुहाग, देखें दिल्ली के बेस्ट साड़ी बाजार

Saree for Karwa Chauth markets in Delhi (दिल्ली एनसीआर के सस्ते मार्केट्स): दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, और तीज त्योहार की शॉपिंग करने की शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन कपड़ें, होम डेकोर पर ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करता चाहते हैं, तो नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली के ये सस्ते मार्केट्स आपके बड़े ही काम के हो सकते हैं। करवा चौथ की साड़ियों की शॉपिंग के लिए यहां देखें NCR के सबसे चीप स्ट्रीट शॉपिंग मार्केट्स।

Saree for karwa chauth 2023 online shopping saree market in delhi ncr chandni chowk sarojini nagar lajpat palika

Cheap Street Shopping market Delhi NCR, गाजियाबाद नोएडा के सस्ते मार्केट्स: शॉपिंग चाहे कपड़ों की हो, घर की सजावट के सामान की या जूते चप्पल, गहने आदि की दिल्ली के बाजारों से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी। अगर आप भी अभी से करवा चौथ की साड़ियों से लेकर दिवाली के डेकोरेशन आदि की शानदार खरीददारी करना चाह रहे हैं। तो आपके दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और NCR के शहरों में खरीददारी के गढ़ मौजूद हैं। दिल्ली के चांदनी चौक, सरोजिनी से लेकर गाजियाबाद के तुराब नगर, सदर बाजार तक में आपको सस्तें कपड़ों के साथ साथ फर्नीचर और होम डेकोर की ऐसी वैराइटी मिलेगी, जैसी कहीं और मिलना बहुत मुश्किल है। नोट करें दिल्ली NCR के सबसे सस्ते मार्केट्स की लिस्ट, जहां अगर आप मात्र 500 रुपये भी लेकर जाएंगे, तो भी आपका पूरा झोला भर जाएगा।

Saree for Karwa Chauth 2023 Shopping Cheap Clothes in Delhiचांदनी चौक

दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ते कपड़ों की तलाश कर रहे हैं, खासतौर से शादी या तीज त्योहार वाले कपड़ों की तो दिल्ली के चांदनी चौक से बेहतर कलेक्शन शायद ही कहीं मिले। चांदनी चौक में आपको लहंगे, शेरवानी समेत ऐसी ऐसी साड़ियों का कलेक्शन मिलेगा जिनके आगे, बड़े बड़े डिजाइनर्स भी पानी कम चाय लगते हैं। करवा चौथ के लिए लाल या हरी साड़ी लेनी है, तो फिर तो आपको यहां पर बहुत ही बढ़िया कलेक्शन मिलेगा।

End Of Feed