Ganesh Chaturthi Satori Recipe: पुरण पोली नहीं इस गणेश चतुर्थी बनाएं महाराष्ट्र की स्पेशल साटोरी, अभी से नोट कर लें ट्रेडिशनल रेसिपी

Satori recipe ganesh chaturthi (साटोरी रेसिपी मराठी): गणपति बप्पा को एक बार फिर अपने घर आंगन में धूम-धाम से लाने का समय आ गया है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, बप्पा के त्योहार पर पूजन के साथ उनका पसंदीदा भोग लगाना तो बनता ही है। चतुर्थी के लिए यहां देखें महाराष्ट्र की स्पेशल साटोरी की रेसिपी, जो पुरण पोली से भी अच्छी लगेगी।

Satori recipe for ganesh chaturthi marathi flatbread festive season special rava laddoo puran poli

Ganesh Chaturthi special Satori marathi recipe in hindi: गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 19 सितंबर की तारीख से शुरू होने जा रहा है। बप्पा को धूम-धाम से घर लाने के इस मनोरम अवसर पर कुछ मीठा और स्वादिष्ट बनाना तो बनता ही है। ऐसे में इस गणेश चतुर्थी पर आप पुरण पोली यो कोई सिंपल सी मिठाई नहीं बल्कि महाराष्ट्र की ट्रेडिशनल साटोरी बना सकते हैं। तीज त्योहार पर आप इस मीठे व्यंजन को मात्र एक घंटे में बनाकर सर्व कर सकते हैं और बेशक ही बप्पा और आपके घर से सभी सदस्यों को ये मिठाई खूब पसंद आएगी। यहां देखें मराठी साटोरी की आसान सी रेसिपी, जिसे आपको इस गणेश चतुर्थी पर तो बनाना ही चाहिए।
संबंधित खबरें

साटोरी कैसे बनाएं, Satori recipe in hindi

संबंधित खबरें
सामग्री
  • एक कप दूध
  • एक कप घी
  • आधा कप मैदा
  • आधा कप शक्कर
  • एक चुटकी नमक
  • पांच से छह किशमिश
  • सूजी
संबंधित खबरें
End Of Feed