Sattu Recipes for Summer: गर्मियों में सत्तू से बनाएं ये एकदम हेल्दी और टेस्टी डिशेज, तारीफ करते नहीं थकेगा खाने वाला..
Sattu Recipes for Summer (गर्मियों में सत्तू से क्या बनाएं): चुभती गर्मी वाले मौसम में कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना है, तो सत्तू का इस्तेमाल कर ये स्वादिष्ट डिशेज बनाई जा सकती है। देखें सत्तू की सिंपल और लेटेस्ट रेसिपी इन हिंदी।
Sattu recipe for summer
Sattu Recipes for Summer (गर्मियों में सत्तू से क्या बनाएं): गर्मियों के मौसम में कुछ हल्का-फुल्का तो ठंडा खाने का मन जरूर ही आपका भी करता ही होगा। ऐसे में किसी बोरिंग शरबत तो स्नैक्स को छोड़ इस मौसम में आप सत्तू का इस्तेमाल कर अच्छी अच्छी डिशेज तैयार कर सकते हैं। जो बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएंगी, सत्तू का सेवन गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाता है और ये देसी प्रोटीन पाउडर का काम भी करता है। ऐसे में यहां देखें गर्मियों में सत्तू से बनने वाली 3 रेसिपीज, जो आपको इस गर्मी वाले दिनों में ट्राई करना ही चाहिए जरूर ही इन्हें खाकर हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा।
सत्तू से बनने वाली रेसिपीज इन हिंदी, Sattu Easy Recipe for Summer
सत्तू की लिट्टी
गर्मियों के मौसम में लंच या स्नैक्स के लिए हेल्दी और बहुत ही ज्यादा टेस्टी डिश तैयार करनी है, तो बिहार की स्पेशल सत्तू वाली लिट्टी बनाना गजब होगा। आप लिट्टी के साथ चोखा या चटनी बनाकर उसे गर्मा गर्म घी के साथ सर्व कर सकते हैं, बेशक ही खाने वाला होश खो बैठेगा। लिट्टी बनाने के लिए आपको केवल आटा, चना सत्तू, अजवाइन, अचार का तेल, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन और नमक लेना होगा। आटे में हर चीज को अच्छे से मिलाकर आपको उसमें सत्तू की स्टफिंग करके बाटी तैयार करनी है और उसको बस सेक लेना है।
सत्तू का शरबत
गर्मियों में कुछ खाने से ज्यादा कुछ न कुछ ठंडा पीने का मन करता ही है। ऐसे में आप भी गर्मियों में बेहतरीन ड्रिंक के तौर पर तपती दोपहरी में सत्तू का शरबत पी सकते हैं। सत्तू का शरबत आप अपनी पसंद के हिसाब से मीठा या नमकीन दोनों ही फ्लेवर्स में बना सकते हैं। शरबत के लिए आपको चने का सत्तू, नमक, काला नमक, भूना हुआ जीरा, पुदीना पत्ती, हरी मिर्च, पानी, आधे नींबू का रस और एक बारीक कटा प्याज लेना होगा। शरबत की विधि के तौर पर आपको केवल एक बाउल में पुदीना पत्ती, जीरा पाउडर और नींबू रस को छोड़कर सारी चीजें मिला लेनी है। और उसके बाद ऊपर से बाकि चीजें डालकर अच्छे से हिला लेना है।
सत्तू का पराठा
गर्मियों में नाश्ते के लिए आप आलू-गोभी छोड़कर टेस्टी और हेल्दी सत्तू के पराठे भी दही के साथ लगाकर खा सकते हैं। सत्तू की स्टफिंग के लिए आपको गेहूं का आटा, सत्तू, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, कलौंजी, अजवाइन, अचार मसाला, तेल, घी और नमक चाहिए होगा। आपको गेंहू के आटे में कलौंजी और अजवाइन डालकर उसे गूंथ लेना है। और बाकि सारी चीजें मिलाकर बढ़िया सी सत्तू की स्टफिंग तैयार करनी है। सिंपल से टेस्टी और हेल्दी सत्तू के पराठे तैयार हैं, जिन्हें आप चटनी, सॉस या दही के साथ सर्व कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited