Sattu Recipes for Summer: गर्मियों में सत्तू से बनाएं ये एकदम हेल्दी और टेस्टी डिशेज, तारीफ करते नहीं थकेगा खाने वाला..

Sattu Recipes for Summer (गर्मियों में सत्तू से क्या बनाएं): चुभती गर्मी वाले मौसम में कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना है, तो सत्तू का इस्तेमाल कर ये स्वादिष्ट डिशेज बनाई जा सकती है। देखें सत्तू की सिंपल और लेटेस्ट रेसिपी इन हिंदी।

Sattu recipe for summer

Sattu Recipes for Summer (गर्मियों में सत्तू से क्या बनाएं): गर्मियों के मौसम में कुछ हल्का-फुल्का तो ठंडा खाने का मन जरूर ही आपका भी करता ही होगा। ऐसे में किसी बोरिंग शरबत तो स्नैक्स को छोड़ इस मौसम में आप सत्तू का इस्तेमाल कर अच्छी अच्छी डिशेज तैयार कर सकते हैं। जो बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएंगी, सत्तू का सेवन गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाता है और ये देसी प्रोटीन पाउडर का काम भी करता है। ऐसे में यहां देखें गर्मियों में सत्तू से बनने वाली 3 रेसिपीज, जो आपको इस गर्मी वाले दिनों में ट्राई करना ही चाहिए जरूर ही इन्हें खाकर हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा।
सत्तू से बनने वाली रेसिपीज इन हिंदी, Sattu Easy Recipe for Summer
सत्तू की लिट्टी
गर्मियों के मौसम में लंच या स्नैक्स के लिए हेल्दी और बहुत ही ज्यादा टेस्टी डिश तैयार करनी है, तो बिहार की स्पेशल सत्तू वाली लिट्टी बनाना गजब होगा। आप लिट्टी के साथ चोखा या चटनी बनाकर उसे गर्मा गर्म घी के साथ सर्व कर सकते हैं, बेशक ही खाने वाला होश खो बैठेगा। लिट्टी बनाने के लिए आपको केवल आटा, चना सत्तू, अजवाइन, अचार का तेल, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन और नमक लेना होगा। आटे में हर चीज को अच्छे से मिलाकर आपको उसमें सत्तू की स्टफिंग करके बाटी तैयार करनी है और उसको बस सेक लेना है।
End Of Feed