Saturday Good Morning Wishes: कल का दिन किसने देखा है...करीबियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, भेजें ये खास संदेश
Good Morning Messages, Wishes, Quotes in Hindi: आज हफ्ते का छठा दिन शनिवार है। यह दिन अपने आप में बेहद खास होता है। शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिवार के दिन शनि की पूजा ही नहीं बल्कि हनुमान जी की पूजा करना भी बहुचत शुभ माना जाता है ऐसे में अगर आप इस दिन को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।

Saturday Good Morning
Good Morning Messages, Wishes, Quotes in Hindi: आज हफ्ते का छठा दिन शनिवार है। इस दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती है। ऐसे में ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग छुट्टियों को खास बनाने के लिए डे आउट या फिर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं। वहीं कुछ लोग हमारी जिंदगी में ऐसे होते हैं जिनसे हमारी रोज बात तो नहीं होती लेकिन उनका एक गुड मॉर्निंग मैसेज हमारा पूरा दिन बना देता है। ऐसे में अगर आपकी जिंदगी में ऐसे लोग हैं और आप उनके खास दिन को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखें गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, स्टेटस, शायरी।
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
Good Morning
इंसान जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है,
आपका दिन शुभ हो।
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस।
खुशियां ही खुशियं हो..
सुप्रभात
सूरज खिलने का वक्त हो गया
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में बदलने का वक्त हो गया।
गुड मॉर्निंग
हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते हैं।
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहें
दूसरा उठें और उन सपनों के पीछे भागें
अब चुनाव आपको करना है
गुड मॉर्निंग
आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन,
इसे बुरे विचारों से मैला ना करें
भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात
जैसे सूर्योदय होते ही अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती है।
गुड मॉर्निंग
किसी के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह ही बनो...
खुशी ही नहीं सुकून भी मिलेगा।
गुड मॉर्निंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Good Morning Wishes in Hindi: अपनों के शनिवार को बनाएं खास, भेजे ये गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, मैसेज

Urfi Javed: खिलती कली बनकर आईं उर्फी, फेल किए Met Gala और Cannes के सभी लुक्स, देखें उनकी ड्रेस का वीडिया

Cake Designs For 1 Year Old Baby Boy: बेटे के पहले जन्मदिन पर खरीदें ऐसे सुंदर केक, देखें बर्थडे केक के डिजाइन

सनबर्न और टैनिंग में क्या होता है अंतर? यहां जान लें दोनों के बीच का फर्क

International Day Of Light 2025: अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के खास मौके पर पढ़ें मशहूर शायरी हिंदी में, यहां से करें शेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited