Saturday Good Morning Wishes: अपनों की सुबह को खुशनुमा बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसैज, यहां देखें गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
आज हफ्ते का छठा दिन शनिवार है। इसके साथ ही साल खत्म होने में महज एक दिन का वक्त बच गया है। ऐसे में अगर आप साल के आखिरी दिनों में किसी से अपने गिले शिकवे मिटाकर फिर से दोस्ती कायम करना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निग मैसेज, कोट्स, शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प।
Saturday GOOD MORNING.
Saturday Good Morning Wishes: लॉन्ग वीकेंड जब भी आता है ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। ऐसे में अब नया साल नजदीक है तो हर इंसान यही चाह रहा होगा कि इस साल का अंत भी बेहतरीन तरीके से हो। हर किसी की जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो उनकी सुबह को खुशनुमा और पूरे दिन को बेहतरीन बना देते हैं। ऐसे में अगर आपकी जिंदगी में भी कुछ खास लोग हैं और आप उनकी सुबह को रंगीन बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, शुभेच्छु संदेश भेज सकते हैं।
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
Good Morning
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!
Good Morning Saturday
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
Good Morning
इंसान जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है,
आपका दिन शुभ हो।
Saturday Good Morning.
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस।
खुशियां ही खुशियं हो..
सुप्रभात
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का न रंग है न कोई रूप है।
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं…
आपका दिन शुभ हो
Good Morning message
जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो।
वहीं परिवार होता है..!!
सुप्रभात
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited