Dal Pakwan Recipe: नाश्ते में बनाएं लजीज दाल पकवान, नोट करें स्वादिष्ट सिंधी डिश बनाने की आसान रेसिपी

Savan dal pakwan recipe (दाल पकवान की रेसिपी): बारिश वाला बहुत ही हसीन और मजेदार मौसम चल रहा है, ऐसे में सुहानी सुबह की शुरुआत लजीज नाश्ते से करना चाहते हैं। तो नाश्ते में सिंधी रेसिपी वाला टेस्टी दाल पकवान बनाकर खूब एन्जॉय किया जा सकता है। देखें तरला दलाल की खास रेसिपी से दाल पकवान कैसे बनाएं।

Dal pakwan recipe in hindi sindhi food tasty dal pakwan puri tarla dalal recipe

Dal Pakwan Recipe in hindi (दाल पकवान कैसे बनाएं): पानी की हल्की हल्की बूंदे और तेज सरसराती ठंडी हवाओं वाला मौसम आ गया है। इस सुहाने मौसम में अपनी सुबह की शुरुआत बालकनी में बैठे-बैठे चाय संग लजीज नाश्ते के साथ करना चाहते हैं। तो ब्रेकफास्ट में टेस्टी सा सिंधी रेसिपी वाला दाल पकवान बनाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। देखें तरला दलाल की कुकबुक से दाल पकवान की आसान सी रेसिपी, जो बच्चों से लेकर परिवार के बड़ों को भी खूब भाएगा।

Savan Dal Pakwan Kaise banaye, दाल पकवान रेसिपी

दाल बनाने की सामग्री, Dal recipe

  • एक कप चने की दाल (चने की दाल को आपको कम से कम 4-5 घंटे भिगोकर रखना होगा)
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • स्वाद अनुसार नमक
  • दो चम्मच घी
  • एक चम्मच जीरा
  • कटी हुई हरी मिर्च
  • प्याज
  • कड़ी पत्ता
  • एक चुटकी हींग
  • आधा चम्मच आमचूर पाउडर
  • एक चम्मच मिर्च पाउडर
  • गरम मसाला
  • हरी चटनी
  • मीठी चटनी
  • धनिया
End Of Feed