Sawan 2023: व्रत वाली बोरिंग सब्जी नहीं इस श्रावण बनाएं लौकी के कोफ्ते, देखें उपवास वाले कोफ्ते की आसान रेसिपी

Lauki Kofta recipe (लौकी के कोफ्ते कैसे बनाएं): सावन का महीना बस शुरू होने ही वाला है, ऐसे में अगर आप भी सावन का व्रत रख रहे हैं। तो बोरिंग सब्जी के बजाय लौकी के कोफ्ते बनाने का प्लान बेस्ट रहेगा। हिंदी में देखें व्रत वाले लजीज कोफ्ते बनाने की रेसिपी।

Sawan 2023 date sawan ki recipe in hindi lauki ke kofte kaise banaye kofta recipe in hindi

Sawan 2023 Lauki Kofta Recipe: सावन का सिद्ध महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में भगवान शिव के नाम का पूजन, कथा करने का बहुत महत्व होता है। सावन मास में व्रत रखने का भी अत्यधिक महत्व होता है, अगर आप भी सावन में व्रत रख रहे हैं तो बोरिंग सब्जी के बजाय लौकी का लजीज कोफ्ता बनाया जा सकता है। देखें व्रत स्पेशल स्वादिष्ट लौकी का कोफ्ता बनाने की आसान सी रेसिपी, जो बच्चों से लेकर घर के बाकी सदस्यों को भी खूब अच्छी लगेगी।

लौकी का कोफ्ता कैसे बनाएं, Lauki Kofta recipe in Hindi

सामग्री
300 ग्राम लौकी
2 छोटे टमाटर
4 बड़े चम्मच दही
8 काजू
2 हरी मिर्च
2 बड़े चम्मच अमूल का क्रीम
1 बड़ा चम्मच समा के चावल का पाउडर
End Of Feed