Sawan 2023: हरी साड़ी संग खूब जचेंगी लेटेस्ट चूड़ियों की ये डिजाइन्स, देखें सावन स्पेशल कड़े से लेकर कांच की चूड़ियों का कलेक्शन

Sawan 2o23 Green Bangle designs (हरी चूड़ियां): सावन का सिद्ध महीना शुरू होने वाला है, सावन में व्रत और कथा के साथ साथ साज श्रृंगार करने का भी खूब महत्व होता है। यहां देखें भगवान शिव को समर्पित सावन मास में हरी साड़ी या सूट संग पहनने के लिए लेटेस्ट हरी चूड़ियों का कलेक्शन।

Sawan 2023 gold bangles latest green bangle set designs for shravan velvet kada hari chudiya

Sawan 2o23 Bangle designs, Velvet kada bangles (सावन की चूड़ियों का डिजाइन): सनातन धर्म में बहुत महत्व रखने वाला भगवान शिव और उनके परिवार को समर्पित सावन का महीना बस शुरू होने ही वाला है। इस साल सावन मास 4 जुलाई 2023 से शुरू 31 अगस्त तक चलेगा, सावन के महीने में व्रत रखने, कथा करने के साथ साथ विधिवत साज श्रृंगार कर प्रभु को प्रसन्न करने का भी महत्व होता है। सावन मास में हरे कपड़े और जेवर पहनने भी बहुत लाभदायक माना जाता है। यहां देखें सावन में पिया जी के लिए सजने संवरने के लिए हरी हरी चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन, जिन्हें आप साड़ी, सूट, लहंगे संग स्टाइल कर सकती हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : सावन व्रत स्पेशल डोसा बनाने की रेसिपी

संबंधित खबरें

Green bangles set, sawan 2023 green bangle designs (हरी चूड़ियां)

संबंधित खबरें
End Of Feed