Sawan 2023: सुहागिन श्रावण में करें पिया के नाम का साज-श्रृंगार, देखें सावन स्पेशल हरी-हरी चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स

Sawan 2023 Latest bangle set (सावन की चूड़ियों का कलेक्शन): शिव सिद्ध सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने ही वाला है। सावन में भगवान शिव के साथ देवी पार्वती के पजून और सुहागिनों द्वारा साज-श्रृंगार का भी महत्व है। देखें सावन में सजने और पहनने के लिए हरी हरी चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन

Sawan 2023, kada bangles green, green bangles set

Sawan 2023: Latest bangles set green chudiya for sawan kada bangles design

Sawan 2023 Latest bangle set (सावन की चूड़ियों का कलेक्शन): सनातन धर्म में शिव सिद्ध सावन (Sawan 2023) का बहुत गहरा महत्व होता है। इस साल श्रावण मास 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक रहेगा, ऐसे में महीने भर भगवान भोलेनाथ के (Sawan start date) भक्तों द्वारा शिव परिवार की स्तुति की जाएगी। सावन मास में भगवान शंकर के साथ साथ देवी पार्वती के नाम का व्रत, कथा, पूजन, जलाभिषेक करने का भी (Bangles for sawan) बहुत महत्व होता है। वहीं महिलाएं मां गौरी का (Green bangles set) व्रत रख अपने खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करती हैं। सावन में साज-श्रृंगार भी खूब फलदायक माना जाता हैं, ऐसे में हरी चूड़ियां (Kada bangles set) पहनने का भी खास महत्व होता है। इसलिए देखें सावन स्पेशल हरी हरी चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन -

ये भी पढ़ें: सावन की रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन्स

Latest Bangles collection, Kada bangles setमीनाकारी रजवाड़ी कड़े

सावन में पूजा या कथा करते वक्त अगर आप हरी साड़ी पहन रही हैं, तो हरी साड़ी के साथ ये सिंपल एलिगेंट लुक वाले मीनाकारी वर्क के कड़ें बेस्ट हैं। आप इन कड़ों को कांच की चूड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।

राजस्थानी चूड़ियां

सिंपल ड्रेस के साथ सावन पूजा में हैवी लुक चाहिए, तो ये हरी राजस्थानी स्टाइल की चूड़ियां या कड़ों का सेट बहुत ही बढ़िया लुक देगा। इसे आप साड़ी, सूट, लहंगे किसी के भी साथ पहन सकती हैं। कंट्रास्ट लुक के लिए भी हरे कड़े बेस्ट हैं।

मोती-कुंदन की चूड़ियां

लाइट ग्रीन मोती और एलिगेंट कुंदन के वर्क वाली ये चूड़ियां भी गजब लुक दे रही हैं। सावन पर कुछ शुभ हरा पहनना है, तो गर्ल्स भी इन स्क्रू वाली चूड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं।

चोकोर कड़े

चोकोर आकार वाले ये कुंदन के डार्क ग्रीन कड़े सावन में पहनने के लिए बहुत ही प्यारी चॉइस है। गर्ल्स इसे एक हाथ में सूट या टॉप जींस के साथ भी पहन सकती हैं। काफी बोहो, रॉयल और ट्रेडिशनल लुक आएगा।

हरा चूड़ा

नई - नई शादी हुई है और पहला सावन है, तो न्यू ब्राइड्स ऐसा हरा चूड़ा अपनी ड्रेस के साथ बेहतरीन ढंग से स्टाइल कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited