Sawan 2023 Green Bangles: सावन में खूब खनकाएं हरी हरी चूड़ियां, देखें कुंदन के कड़े से लेकर ब्रेसलेट तक चूड़ियों की डिजाइन्स

Green Bangles for sawan 2023 (सावन की चूड़ियां): सावन की मधुरबेला आ चुकी है, शिव को समर्पित सावन का पावन महीना श्रद्धा, भक्ति, व्रत, कथा संग साज श्रृंगार का भी महीना है। सावन के महीने में महिलाएं शिव-पार्वती सी जोड़ी की कामना करते हुए खूब सजती-संवरती हैं। सावन के श्रृंगार के लिए देखें लेटेस्ट चूड़ियों का कलेक्शन।

Green bangles latest gold kada bracelet bangle designs for green saree blouse sawan 2023

Green Bangles for sawan 2023 (सावन की चूड़ियां): सावन का महीना शुरू हो चुका है, इस साल सावन 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक रहेगा। सावन में जो कोई भी जातक शिव पार्वती की दिल से आस्था करता है, बेशक उसकी जिंदगी में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। सावन में व्रत, कथा, पूजन के साथ महिलाएं शिव जी जैसे पति की कामना करते हुए साज श्रृंगार भी खूब करती हैं। आप भी सावन का व्रत रख रही हैं, पिया जी के नाम की हरी हरी सुहाग की चूड़ियां खनकाने का मन है, तो देखें कड़े से लेकर ब्रेसलेट तक सावन की चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: सावन 2023 में बनाने के लिए तरला दलाल की कुकबुक से घेवर की रेसिपी

संबंधित खबरें

Gold bangles green chudiyan for Sawan 2023, सावन के चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स

संबंधित खबरें
End Of Feed