Sawan 2024 Blouse design: सावन की लाल-हरी साड़ियों के साथ खूब जचेंगे ऐसी ट्रेंडिंग डिजाइन के ब्लाउज, देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन फोटो
Sawan 2024 Blouse design (सावन ब्लाउज की डिजाइन नई फोटो): सावन में पूजा पाठ के साथ साज श्रृंगार करने का भी महत्व होता है, ऐसे में साड़ी संग पहनने के लिए यहां देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स, ब्लाउज नेक डिजाइन नई फोटो।
Latest Blouse Design, Sawan 2024
Sawan 2024 Blouse design (सावन ब्लाउज की डिजाइन नई फोटो): सावन का पावन महीना बस शुरू होने ही वाला है, इस साल सावन 22 जुलाई से आरंभ होगा। शिव और शक्ति के मिलन की मधुर बेला पर अपने आराध्या का पूजन करने के साथ साथ उनके नाम का साज श्रृंगार करना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी सावन में हरे-लाल तो पीले गुलाबी रंग की साड़ियां पहनने वाली हैं, तो यहां देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन फोटो, सावन 2024 ट्रेंन्डिंग ब्लाउज के गले की डिजाइन। आपको जरूर ही ब्लाउज की नई नई डिजाइन हर साड़ी संग फ्लॉन्ट करनी ही चाहिए।
ब्लाउज की डिजाइन नई सावन 2024, Latest Blouse Design Photo
Blouse Design New
गुलाबी रंग की साड़ी के साथ इन दिनों ऐसे स्टाइल के ब्लाउज काफी ट्रेन्ड कर रहे हैं। आलिया की ऑम्ब्रे साड़ी के साथ डीप स्वीटहार्ट नेक तो कंगना सी साड़ी के लिए स्कूप स्वीटहार्ट नेक और बैलून वाली स्लीव्स का स्टाइल गजब रहेगा।
Blouse Neck Design
सावन में पीले रंग की साड़ी पहनने वाली हैं, तो ये दोनों डिजाइन के ब्लाउज भी आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं। इन दिनों स्क्वैयर नेक तो स्कूप नेक का काफी फैशन चल रहा है।
Sawan Saree Blouse design
सावन में हरे रंग की साड़ियां पहनना भी काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में ब्लाउज की ये दोनों डिजाइन भी आपकी सिंपल साड़ी संग खूब जचेंगे। बोट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज अपने आप में ही कमाल है।
Latest Red Saree Blouse design Photo
लाल सुहाग की साड़ी के साथ हैवी वर्क तो सिंपल लुक वाले ये दोनों ब्लाउज डिजाइन सबसे ज्याद अच्छे लगेंगे। आप हॉल्टर नेक और डोरी बैक वाले ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
Blouse Back Design
नीले रंग की साड़ियों के साथ आप सिंपल ब्लाउज स्टाइल करेंगी तो ही लुक एकदम बेस्ट निखर कर आएगा। डीप वी नेक का ब्लाउज तो यू शेप में खिड़की बैक वाले ब्लाउज का डिजाइन भी गजब का लग सकता है। जरूर ही आपको इस सावन अपने साड़ी वाले श्रृंगार को और खास बनाने के लिए ऐसे वाले ब्लाउज ट्राई करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited