Latest Bangles Design: गोरी-गोरी कलाइयों में खूब सजेगी हरी-हरी चूड़ियां.. सावन के लिए देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन सेट, चूड़ी कंगन फोटो

Latest Bangles Design (सावन चूड़ी डिजाइन फोटो): सावन में शिव-शक्ति के पूजन के साथ सुहागिनों द्वारा साज-श्रृंगार करने का भी गहरा महत्व होता है। 22 जुलाई से शुरु होने वाले सावन में साड़ी संग पहनने के लिए यहां देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, चूड़ी सेट, हरी चूड़ियों की डिजाइन नई फोटो।

Sawan 2024: Latest Bangles Design Photo

Latest Bangles Design (सावन चूड़ी डिजाइन फोटो): सावन का सिद्ध महीना शुरू हो गया है, शिव और उनकी सुहागिन माता पार्वती के मिलन की पावन बेला का उत्सव मनाने के लिए सावन के महीने का गहरा महत्व है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से आरंभ होकर 19 अगस्त तक चलेगा, ऐसे में सावन की पूजा के साथ सुहागिनों द्वारा सुहाग का श्रृंगार करने का भी महत्व है। हरे रंग को सुहाग का रंग भी कहते हैं, ऐसे में आपको भी सावन में अपने सुहाग के लिए हरी साड़ी संग ये खास हरे रंग की चूड़ियां ट्राई करनी ही चाहिए। देखें लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन फोटो, सावन 2024 चूड़ी सेट, हरी चूड़ियों की डिजाइन नई।

Sawan 2024 Latest Green Bangles Design Photo

Metal Bangles Design

मैटल की चूड़ियां बहुत ही लाइट और स्टाइलिश लुक देती हैं। सावन की हरी साड़ी या सूट संग आप अगर डेली वियर में चूड़ियां पहनना चाहती हैं। तो ये वाली चूड़ियां एकदम ही बढ़िया हो सकती हैं, लाइट ग्रीन रंग भी काफी नया लुक देगा।

Lakh Chudi Set

लाख की ट्रेडिशनल चूड़ियों की तो बात ही कुछ और होती है, आप भी अगर सावन में अपनी शानदार सी आउटफिट संग कोई एक ही चूड़ी पहनना चाहती हैं। तो ऐसे लाख के कंगन गजब लुक देंगे। इन्हें आप कांच या मैटल की चूड़ियों के सेट के साथ भी पहन सकती हैं।
End Of Feed