Sawan 2024: पिया का दिल जीतने के लिए बेस्ट हैं टीवी की मां पार्वती के सूट-साड़ी लुक्स.. सावन में ऐसे करें ट्राई

Sawan 2024 Saree Blouse design (सावन की साड़ी नई): सावन का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में पूजा पाठ संग साज श्रृंगार का भी इस मास में गहरा महत्व रहता है। सावन में सजने के लिए सोनारिका भदौरिया के लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन तो कुर्ती कलेक्शन बेस्ट है, देखें पिक्स।

Sawan 2024, Latest Saree Blouse Design, Sonarika Bhadoria

Sawan 2024 Saree Blouse design (सावन की साड़ी नई): शिव और पार्वती के मिलन का महीना सावन जल्द ही शुरू होने वाला है। सावन में शिव-शक्ति से मांगी मनोकामना पूर्ण होती है, खासतौर से वैवाहिक जीवन की शांति और सुहाग रक्षा के लिए सावन बहुत खास माना जाता है। इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू होगा, सावन में पूजा पाठ के साथ साथ महिलाओं के साज श्रृंगार करने का भी खूब महत्व होता है। सुहागिन महिलाएं लाल तो हरे-पीले रंग के वस्त्र पहन इस महीने को और खास बना सकती हैं। ऐसे में टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया के लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज तो सूट डिजाइन एकदम बढ़िया हो सकती हैं। देखें लेटेस्ट ट्रेंडिंग साड़ी-सूट कलेक्शन फॉर सावन 2024

सावन 2024 ट्रेंडिंग साड़ी डिजाइन नई फोटो, Latest Saree Blouse design For Sawan 2024

Latest Anarkali Suit design

सावन में इंडियन लुक के लिए ये लाल रंग का हैवी ज़री ज़रोदोजी वर्क का अनारकली सूट भी कमाल का रहेगा। सोनारिका के सूट कलेक्शन का ये मास्टरपीस यंग गर्ल्स पर भी खूब जचेगा। आप ऐसे सूट तीज त्योहार पर जरूर फ्लॉन्ट करें कंट्रास्ट की सलवार और दुपट्टे के साथ ऐसे सूट और जचते हैं।

Banarasi Saree design

सावन में साड़ी पहननी है, तो ये गहरे नीले रंग की बनारसी जंगला प्रिंट की साड़ी का लुक एकदम ही जबरदस्त लगेगा। सोनारिका ने साड़ी को खास ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। आप डोरी बैक वाले ब्लाउज के साथ ऐसी गजब लुक वाली साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं, लुक काफी प्यारा आएगा।

End Of Feed