Sawan 2024 Recipe in Hindi: सावन के व्रत में एकदम बढ़िया रहेंगी ये वाली डिशेज.. देखें व्रत स्पेशल रेसिपी इन हिंदी

Sawan 2024 Recipe in Hindi (सावन 2024 व्रत रेसिपी): सावन शुरु हो गया है, ऐसे में अगर आप भी सावन का व्रत रख रहे हैं। तो व्रत वाली ये डिशेज एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। देखें सावन 2024 व्रत में क्या खाएं, व्रत रेसिपी इन हिंदी.. जो हर किसी को बहुत अच्छी लगेगी।

Sawan 2024, Recipe in Hindi, Sawan Vrat Recipes

Sawan 2024 Recipe in Hindi

Sawan 2024 Recipe in Hindi (सावन 2024 व्रत रेसिपी): शिव और मां शक्ति के मिलन की पावन बेला का उत्सव शुरू हो चुका है। 22 जुलाई से शुरू हुआ सावन का महीना 19 अगस्त तक चलेगा ऐसे में पूजन के साथ साथ सावन मास में व्रत रखने का भी खूब महत्व होता है। तो अगर सावन के उत्सव में चार चांद लगाने के लिए अगर आप भी सावन का व्रत रख रहे हैं। तो व्रत में खानपान के लिए ये वाली डिशेज एकदम टेस्टी और हेल्दी हो सकती हैं, जो आपके घर के बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब भाएगी। यहां देखें सावन व्रत में क्या खाएं, व्रत रेसिपी इन हिंदी।

सावन व्रत में क्या खाएं, Sawan 2o24 Vrat Recipe List in Hindi

1. साबूदाना खिचड़ी

सावन के व्रत में साबूदाना खिचड़ी सबकी ही फेवरेट होती है। बनाने में आसान और स्वाद से भरी साबूदाना खिचड़ी हर किसी को खूब पसंद आएगी और ये स्टीम करके हेल्दी तरीके से भी बनाई जा सकती है। जरूर ही आपको सावन व्रत में साबूदाना खिचड़ी ट्राई करनी चाहिए।

2. सिंगाड़े के आटे की पुरी

व्रत में गेहूं नहीं बल्कि सिंगाड़े का आटा खाया जाता है। ऐसे में व्रत स्पेशल आप इस आटे की पुरियां तल सकते हैं। इस आटे की केवल पुरी नहीं ही बल्कि रोटी और पराठे भी बढ़िया बनते हैं। आप इसे व्रत वाली किसी भी सब्जी संग खा सकते हैं।

3. समा के चावल का पुलाव

व्रत में समा के चावल खाए जाते हैं, ऐसे में आप बढ़िया स्वादिष्ट सब्जियों वाला पुलाव भी तैयार कर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। सिंपल इस चावल की खिचड़ी भी बहुत टेस्टी लगती है।

4. कुट्टु के आटे की रोटी

सिंगाड़े के साथ साथ व्रत में कुट्टु के आटे से बनी रोटी या पुरी भी जमकर खाई जाती है। आप स्वादिष्ट कुट्टु की पुरी तैयार कर उसे व्रत वाली आलू, कद्दु आदि की सब्जी संग स्वाद लेकर खा सकते हैं।

5. राजगिरे की कढ़ी

कढ़ी भी स्वाद में गजब और सेहत के लिए शानदार होती है। व्रत में आप बहुत ही ज्यादा टेस्टी राजगिरे की कढ़ी तैयार कर सकते हैं। अमरंथ के आटे को दही और मसालों के साथ मिलाकर बहुत ही टेस्टी कढ़ी बन सकती है। जिसे आप समा के चावल वाले पुलाव के साथ खा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited