Sawan 2024 Recipe in Hindi: सावन के व्रत में एकदम बढ़िया रहेंगी ये वाली डिशेज.. देखें व्रत स्पेशल रेसिपी इन हिंदी

Sawan 2024 Recipe in Hindi (सावन 2024 व्रत रेसिपी): सावन शुरु हो गया है, ऐसे में अगर आप भी सावन का व्रत रख रहे हैं। तो व्रत वाली ये डिशेज एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। देखें सावन 2024 व्रत में क्या खाएं, व्रत रेसिपी इन हिंदी.. जो हर किसी को बहुत अच्छी लगेगी।

Sawan 2024 Recipe in Hindi

Sawan 2024 Recipe in Hindi (सावन 2024 व्रत रेसिपी): शिव और मां शक्ति के मिलन की पावन बेला का उत्सव शुरू हो चुका है। 22 जुलाई से शुरू हुआ सावन का महीना 19 अगस्त तक चलेगा ऐसे में पूजन के साथ साथ सावन मास में व्रत रखने का भी खूब महत्व होता है। तो अगर सावन के उत्सव में चार चांद लगाने के लिए अगर आप भी सावन का व्रत रख रहे हैं। तो व्रत में खानपान के लिए ये वाली डिशेज एकदम टेस्टी और हेल्दी हो सकती हैं, जो आपके घर के बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब भाएगी। यहां देखें सावन व्रत में क्या खाएं, व्रत रेसिपी इन हिंदी।

सावन व्रत में क्या खाएं, Sawan 2o24 Vrat Recipe List in Hindi

1. साबूदाना खिचड़ी

सावन के व्रत में साबूदाना खिचड़ी सबकी ही फेवरेट होती है। बनाने में आसान और स्वाद से भरी साबूदाना खिचड़ी हर किसी को खूब पसंद आएगी और ये स्टीम करके हेल्दी तरीके से भी बनाई जा सकती है। जरूर ही आपको सावन व्रत में साबूदाना खिचड़ी ट्राई करनी चाहिए।

2. सिंगाड़े के आटे की पुरी

End Of Feed