Sawan Shayari Hindi: सावन के महीने को खास बना देंगे मशहूर शायरों के ये चुनिंदा शेर, देखें सावन की शायरी, सावन शायरी हिंदी में

Sawan Special Shayari (Happy Sawan Shayari in Hindi): सावन में शेर-ओ-शायरी का गजब ही मजा होता है। सावन पर कई शायरों में सावन पर दिल को छू लेने वाली ढेरों शायरियां लिखी हैं। उन्हीं शायरियों में से कुछ शेर हम चुनकर आपके लिए लाए हैं। देखें सावन पर शायरी ह‍िंदी में 2 लाइन ल‍िख‍ित।

Monsoon Poetry

सावन पर शायरी

Sawan Special Shayari (Happy Sawan Shayari in Hindi):सावन का महीना हो और गीत, संगीत, शायरी ना हो..ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दरअसल सावन के इस मौसम की बात ही कुछ ऐसी रहती है कि हर कोई इसमें बस खो कर रह जाता है। सावन को भगवान शंकर का भी महीना माना जाता है। मान्यता है कि सावन में ही भोलेनाथ पार्वती संग ब्याह के बाद पहली बार अपने ससुराल गए थे, जहां उनका जलाभिषेक कर स्वागत किया गया था। इसी के साथ बार‍िश की बूंदों का संगीत भी मन को छू जाता है। अगर आपको सावन के नजारे पसंद हैं तो यहां आप सावन की शायरी 2 लाइन देख सकते हैं।

Happy Sawan Shayari and Quotes in Hindi

Happy Sawan 2022 Hindi Wishes Images, Quotes

वैसे सावन के महीने में एक अलग ही जादू सा रहता है। तभी तो ना जाने कितने ही शायरों और साहित्यकारों ने अपनी कलम से सावन का श्रृंगार कर किताबों में उतारा है। फिल्मों में भी सावन पर खूब गीत लिखे गए हैं। फिर चाहे वह सावन का महीना पवन करे शोर हो या फिर आया सावन झूम के हो, लोगों ने सावन के गीतों को खूब प्यार दिया है। अगर बात शायरों की करें तो तमाम मशहूर शायरों में सावन पर दिल को छू लेने वाली ना जाने कितनी ही नज्में और शायरियां लिखी हैं। उन्हीं शायरियों में से कुछ शेर हम चुनकर आपके लिए लाए हैं। आइए डालते हैं सावन की चंद बेहतरीन शायरियों पर एक नजर:

सावन शायरी 2 लाइन | बरसात शायरी | रिमझिम सावन शायरी

सावन एक महीने 'क़ैसर' आँसू जीवन भर

इन आँखों के आगे बादल बे-औक़ात लगे

- क़ैसर-उल जाफ़री

नफ़स नफ़स पे यहाँ रहमतों की बारिश है

है बद-नसीब जिसे ज़िंदगी न रास आई

- पयाम फ़तेहपुरी

Sawan Shayari in Hindi

हो लेने दो बारिश हम भी रो लेंगे

दिल में हैं कुछ ज़ख़्म पुराने धो लेंगे

- सदार आसिफ़

कल तिरे एहसास की बारिश तले

मेरा सूना-पन नहाया देर तक

- नीना सहर

Sawan Per Shayari Hindi Mein

सावन की इस रिम-झिम में

भीग रहा है तन्हा चाँद

- इंद्र सराज़ी

रहती है शब-ओ-रोज़ में बारिश सी तिरी याद

ख़्वाबों में उतर जाती हैं घनघोर सी आँखें

- अफ़ज़ाल नवेद

Sawan Shayari 2 line in Hindi

पड़े हैं नफ़रत के बीच दिल में बरस रहा है लहू का सावन

हरी-भरी हैं सरों की फ़सलें बदन पे ज़ख़्मों के गुल खिले हैं

- हारून फ़राज़

ये हुस्न-ए-नौ-बहार ये सावन की बदलियाँ

पीना है फ़र्ज़ और न पीना हराम आज

- अज्ञात

Sawan Ki Shayari

रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन

ये और बात कि मौसम यही नुमू का है

- जुनैद हज़ीं लारी

बारिश शराब-ए-अर्श है ये सोच कर 'अदम'

बारिश के सब हुरूफ़ को उल्टा के पी गया

- अब्दुल हमीद अदम

Sawan Wishes Shayari In Hindi

मैं चुप कराता हूँ हर शब उमडती बारिश को

मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है

- गुलज़ार

याद आई वो पहली बारिश

जब तुझे एक नज़र देखा था

- नासिर काज़मी

Sawan Messages Wishes Shayari Quotes

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने

किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

- निदा फ़ाज़ली

हम से पूछो मिज़ाज बारिश का

हम जो कच्चे मकान वाले हैं

- अशफ़ाक़ अंजुम

Happy Sawan 2024 Shayari in Hindi

बरस रही थी बारिश बाहर

और वो भीग रहा था मुझ में

- नज़ीर क़ैसर

वो तिरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं

दिल-ए-बे-ख़बर मिरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा

- अमजद इस्लाम अमजद

Best Sawan Rimjhim Shayari

अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई

मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई

- गोपालदास नीरज

उम्मीद है फनकारी की दुनिया के इन मशहूर शायरों के ये शेर आपके सावन के रंग को और भी ज्यादा हरा कर देंगे। अगर आपको ये शेर पसंद आए हों तो आप इन्हें अपने प्रियजनों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited