Sawan Monsoon Shayari: अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई..., सावन में दोस्तों को भेजें ये प्यार भरी मानसून शायरी
Best Monsoon Shayari in hindi, Happy Monsoon Quotes in Hindi: सावन का महीना बारिश का महीना कहलाता है। इस बार सावन 04 जुलाई से शुरू होगा लेकिन देशभर में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को मानसून, बारिश शायरी भेजकर उनका मूड बना सकते हैं।
Sawan Shayari, Monsoon Shayari (Pixabay)
Best Monsoon Shayari in hindi, Happy Monsoon Quotes in Hindi: सावन का महीना बारिश का महीना कहलाता है। इस बार सावन 04 जुलाई से शुरू होगा। इस बार सावन दो महीने रहेगा और 31 अगस्त 2023, गुरुवार को समाप्त होगा। सावन महीने की शुरुआत से पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। देश के लगभग 80 फीसदी भाग तक मानसून पहुंच गया है। हर तरफ काले मेघ नजर आ रहे हैं और मौसम काफी सुहावना नजर आ रहा है। पौधे अधिक हरे नजर आ रहे हैं, पक्षी चहचहा रहे हैं। प्रेम की नई कहानियों की शुरुआत भी बारिश में हुई है। ऐसे में आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को मानसून, बारिश शायरी भेजकर उनका मूड बना सकते हैं।
Best Barish Shayari in hindi for Love, Best Monsoon Shayari
रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
ये और बात कि मौसम यही नुमू का है
- जुनैद हज़ीं लारी
सावन एक महीने 'क़ैसर' आँसू जीवन भर
इन आँखों के आगे बादल बे-औक़ात लगे
- क़ैसर-उल जाफ़री
Happy Sawan Shayari 2023
अब के सावन में...
अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई
- गोपालदास नीरज
Monsoon Shayari
तुम्हें पहली बारिश पसंद है और मुझे तुम
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें हमसे बात करना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हें सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम।
Happy Sawan Shayari in Hindi
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।
बनके सावन कहीं वो बरसते रहे
इक घटा के लिए हम तरसते रहे
आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें,
साँप बनकर वही रोज डसते रहे।
कल तिरे एहसास की बारिश तले
मेरा सूना-पन नहाया देर तक
- नीना सहर
Happy Monsoon Quotes, Wishes in Hindi
कल तिरे एहसास की बारिश तले
मेरा सूना-पन नहाया देर तक।
धूप ने गुज़ारिश की
एक बूँद बारिश की।
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की।
जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं।
सावन की बरसात की तरह झरने दो, इसे झरने दो,
ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो।
Shayari on Barish in Hindi
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई।
बरस रही थी बारिश...
बरस रही थी बारिश बाहर
और वो भीग रहा था मुझ में
- नज़ीर क़ैसर
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे।
Shayari on Rain in Hindi, Best Rain Quotes in Hindi
वो भला क्यूँ कदर करते हमारे अश्को की
सुना है सावन उनके शहर पर कुछ ज्यादा मेहरबान रहता है।
फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे;
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे।
मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहें,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहें
बारिश हुई तो लगकर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited