Sawan Shayari in Hindi: सावन को और भी हरा बना देंगे ये लाजवाब शेर, देखें सावन की शायरी हिंदी में, रिमझिम सावन शायरी

Sawan Shayari in Hindi, Rimjhim Sawan Shayari: सावन का महीने बेहद खास माना गया है। इस मौसम की बात ही कुछ और है। सावन की खूबसूरती को बयां करते हुए देश दुनिया के दिग्गज शायरों ने ना जाने कितनी ही कालजयी नज्में लिखी हैं। सावन की शुरुआत के साथ ही आप इन शायरी को अपनों को भी भेज सकते हैं।

Sawan Shayari in Hindi

Sawan Shayari, Quotes in Hindi: आज से सावन का महीना आ गया है। इस बार सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म भी हो रहा है। वैसे भी सावन में सोमवार का बड़ा महत्व होता है। इस कारण से साल 2024 का सावन और भी ज्यादा खास हो गया है। सावन से पहले ही मानसून में बारिश की बूंदों ने धरती को अपने रंग में रंग लिया है। हालांकि सावन की बरसात लोगों के मन में कई तरह के जज्बात पैदा करता है। कुछ अपने जज्बात बता पाते हैं तो कुछ के जज्बात उनके अंदर ही बेचैन रहते हैं। सावन के महीने में इश्क भी जवां होता है। सावन के मौसम को बयां करने के लिए देश दुनिया के दिग्गज शायरों ने ना जाने कितनी ही कालजयी नज्में लिखी हैं। सावन की इन शायरी को आप अपनों को भी भेज सकते हैं। आइए डालते हैं सावन पर लिखे चंद चर्चित शेरों में पर एक नजर:

End Of Feed