Har Har Mahadev Shayari: शिव भक्तों को भेजें महादेव की शायरी, इन पंक्तियों से सावन में लगाएं भोलेनाथ का जयकारा
Har Har Mahadev Shayari (महादेव शायरी हिंदी में ): हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। ये महीना भोलेनाथ को समर्पित है। सावन के महीने में भक्त पूरी आस्था के साथ शिवजी की भक्ति करते हैं। ऐसे में आपकी आस्था और श्रद्धा को दिखाने के लिए आप ये हर हर महादेव शायरी और भोलेनाथ की शायरी देख सकते हैं।
Mahadev Ki Shayari
Har Har Mahadev Shayari: सावन (Happy Sawan 2024) महीने की शुरुआत आज से हो गई है। शिव भक्तों को सावन के महीने का साल भर इंतजार रहता है। मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है। सावन का महीना शुरू होते ही शिवभक्तों में अलग सी धूम देखने को मिल रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। सावन का महीना शुरू होते ही शिवभक्त जहां एक तरफ भक्ति में लीन है तो दूसरी तरफ बधाई संदेशों से Whatsapp भर चुका है। ऐसे में जब सावन का महीना शुरू हो चुका है तो शिव भक्तों को भेजें भोलेनाथ की ये शायरी।
Mahadev Ki Shayari in hindi
1. काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
जय भोलेनाथ
2. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
जय भोलेनाथ
3. भोले आएं आपके द्वार,
संग लेकर सारा परिवार,
करें आप पर खुशियों की बौछार,
आ जाए आपके जीवन में बहार।
जय भोलेनाथ
4. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
जय भोलेनाथ
5. आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर,
जीवन में भर जाए नई उमंग
जय भोलेनाथ
6. बाबा की तारीफ करें कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं।
जय भोलेनाथ
7. मृत्यु का खौफ़ उनको लगता हैं, जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, अपने तो खून में ही आग हैं।
हर हर महादेव
8. अदभुत भोले तेरी ये माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया।
नीलकंठ में बसा तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।
हर हर महादेव
9. कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय।
तीनों लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय।।
हर हर महादेव
10. गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये ये जग सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
जय भोलेनाथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited