Har Har Mahadev Shayari: शिव भक्तों को भेजें महादेव की शायरी, इन पंक्‍त‍ियों से सावन में लगाएं भोलेनाथ का जयकारा

Har Har Mahadev Shayari (महादेव शायरी ह‍िंदी में ): हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। ये महीना भोलेनाथ को समर्प‍ित है। सावन के महीने में भक्‍त पूरी आस्‍था के साथ श‍िवजी की भक्‍त‍ि करते हैं। ऐसे में आपकी आस्‍था और श्रद्धा को द‍िखाने के ल‍िए आप ये हर हर महादेव शायरी और भोलेनाथ की शायरी देख सकते हैं।

Mahadev Ki Shayari

Har Har Mahadev Shayari: सावन (Happy Sawan 2024) महीने की शुरुआत आज से हो गई है। शिव भक्तों को सावन के महीने का साल भर इंतजार रहता है। मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है। सावन का महीना शुरू होते ही शिवभक्तों में अलग सी धूम देखने को मिल रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। सावन का महीना शुरू होते ही शिवभक्त जहां एक तरफ भक्ति में लीन है तो दूसरी तरफ बधाई संदेशों से Whatsapp भर चुका है। ऐसे में जब सावन का महीना शुरू हो चुका है तो शिव भक्तों को भेजें भोलेनाथ की ये शायरी।

Mahadev Ki Shayari in hindi

1. काल भी तुम और महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।

जय भोलेनाथ

Bholenath ki shayari

2. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,

End Of Feed