Best Sawan Songs: सावन का महीना, रिमझिम गिरे सावन... देखें सावन के गीत हिंदी में, सावन के रोमांटिक गाने

Best Sawan Songs in Hindi, Rimjhim Gire Sawan Lyrics: सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन पर बने कई फिल्मी गाने काफी पॉपुलर हुए हैं। सावन के ये गीत आज भी गाए और सुनाए जाते हैं। सावन के महीने में ये गीत गली-नुक्कड़ में अकसर सुनाई दे जाया करते हैं। आज हम आपके लिए इन्ही गानों की एक लिस्ट लेकर आए हैं।

Sawan Songs

Sawan Songs List in Hindi with Lyrics

Best Sawan Songs in Hindi Lyrics: सावन का महीना आज, सोमवार 22 जुलाई से दस्तक दे रहा है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्व है। यह पवित्र सावन का महीना कई मायनों से खास होता है। सावन का महीना भक्ति और प्रेम के संगम का महीना माना जाता है। जहां हिंदू समाज सावन के इस महीने में शिवभक्ति में रंगा दिखता है वहीं मोहब्बत करने वालों के लिए भी सावन बेहद खास होता है। बॉलीवुड ने सावन पर कई बेहतरीन गीत दिये हैं। ये गीत आज भी गाए और सुनाए जाते हैं। सावन के महीने में ये गीत गली-नुक्कड़ में अकसर सुनाई दे जाया करते हैं। आइए डालते हैं सावन पर लिखे दो बेहद पॉपुलर गीतों के बोल पर एक नजर:

Happy Sawan Shayari for Boyfriend Girlfriend

Happy Sawan 2022 Hindi Wishes Images, Quotes

Sawan Aya Hai lyrics | Sawan Aya hai MP3 Song Hindi

मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है

तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है

सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है

प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है

इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है

मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है

तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है

क्यों एक पल की भी जुदाई सही जाए ना

क्यों हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना

आजा ना तू मेरे पास दूंगा इतना प्यार मैं

कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में

कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे

मैंने ख़ुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है

सब कुछ छोड़ के आना तू सावन आया है

तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है

सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है

प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है

इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है

भीगे भीगे तेरे लब मुझको कुछ कहते हैं

दिल है ख़ुश मेरा की ख्याल एक जैसे हैं

रोको ना अब खुदको यूँ सुन लो दिल की बात को

ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को

कितना हसीं ये लम्हा है किस्मत से मैंने चुराया है

आज की रात ना जाना तू सावन आया है

तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है

सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है

प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है

इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है।

Sawan ka Mahina Lyrics in Hindi

सावन का महीना, पवन करे सोर

सावन का महीना, पवन करे शोर

पवन करे सोर

पवन करे शोर

अरे बाबा शोर नहीं, सोर, सोर, सोर

पवन करे सोर

जियारा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर

रामा गजब ढाए, ये पुरवैया

नैया संभालो कित खोये हो खिवैया

होय पुरवैया के आगे चले ना कोई जोर

जियारा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर

मौजवा करे क्या जाने हमको इसारा

जाना कहां है पूछे नदिया की धारा

मर्जी है तुम्हारी ले जाओ जिस ओर

जियारा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर

जिनके बलम बैरी गए हैं बिदेसवा

आई हैं लेके उनके प्यार का संदेसवा

कारी मतवारी घटाएं घनघोर

जियारा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर

Rimjhim gire sawan song mps download

रिम-झिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन

रिम-झिम गिरे सावन ...

पहले भी यूँ तो बरसे थे बादल,

पहले भी यूँ तो भीगा था आंचल

अब के बरस क्यूँ सजन, सुलग सुलग जाए मन

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन

रिम-झिम गिरे सावन ...

इस बार सावन दहका हुआ है,

इस बार मौसम बहका हुआ है

जाने पीके चली क्या पवन, सुलग सुलग जाए मन

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन

रिम-झिम गिरे सावन ...

रिम-झिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन

रिम-झिम गिरे सावन ...

जब घुंघरुओं सी बजती हैं बूंदे,

अरमाँ हमारे पलके न मूंदे

कैसे देखे सपने नयन, सुलग सुलग जाए मन

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन

रिम-झिम गिरे सावन ...

महफ़िल में कैसे कह दें किसी से,

दिल बंध रहा है किस अजनबी से

हाय करे अब क्या जतन, सुलग सुलग जाए मन

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन

रिम-झिम गिरे सावन ...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited