Sawan Wishes for Boyfriend Girlfriend: सावन में जीतें अपने प्यार का दिल, भेजें ये सावन के शुभकामना संदेश हिंदी में

Sawan Wishes for Boyfriend Girlfriend: सावन को मोहब्बत का महीना भी कहा जाता है। सावन की कशिश ही कुछ ऐसी होती है कि यह हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। अगर आप सावन के मौसम को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सावन के ऐसे खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। और पढ़ें

Sawan Wishes for love

Sawan Wishes for Boyfriend Girlfriend in Hindi

Sawan Wishes for Boyfriend Girlfriend in Hindi: सोमवार 22 जुलाई से शुरू होने वाले इस सावन के महीने को प्रेम का महीना भी माना जाता है। सावन के इस मौसम में कुछ ऐसी कशिश होती है कि दिल में मोहब्बत के फूल खिलने लग जाते हैं। प्यार करने वाले कोशिश करते हैं कि सावन में एक दूसरे के साथ रहें। हालांकि हर किसी को ये सुख नसीब नहीं होता है कि वह सावन में अपने महबूब के साथ रह पाए। सावन के मौसम को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सावन के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। अपने प्यार को शुभकामना संदेश भेजने में हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें प्रेमी या प्रेमिका के लिए सावन के कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश:

1. बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे

हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यार

Sawan Wishes for love

2. वो बारिश की ही तो पहली याद थी ,

जो तुम्हारा कहा मुझे कुछ सुनाने आयी थी।

हैप्पी सावन जानेमन

3.कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,

अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।

सावन की प्यार भरी शुभकामनाएं

Sawan Love Quotes for bf gf

4.उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं

भीगने वालो को क्या क्या परेशानी हुई…

हैप्पी सावन

5. मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,

मेरे रू को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ !

सावन की बधाई डियर

Sawan Wishes for bf gf in Hindi

6. मत झटका करो गीले बालों से पानी की वो बूंदे,

ये कंबख्त बादल भी बरसने से इनकार कर देते है।

सावन की शुभकामनाएं जानेमन

7. पहले बारिश होती थी तो याद आते थे,

अब याद आते हो तो बारिश होती है।

हैप्पी सावन माइ लव

Sawan ki Hardik Shubhkamnaye Messages

8. बारिश जैसे है फूलों के लिए, वैसे ही मेरे लिए हो तुम।

कि तुम्हारे आने से खिल सी जाती हूँ मै।

सावन की प्यार भरी शुभकामनाएं

9. बारिश जैसे है फूलों के लिए, वैसे ही मेरे लिए हो तुम।

कि तुम्हारे आने से खिल सी जाती हूँ मै।

Happy Sawan My Love

10. उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं

भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई

सावन की बधाई डियर

11. सारे इत्रों की खुशबू आज मन्द पड़ गयी,

मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गयी।

सावन की मुबारकबाद जान

12. मेरे दिल की जमीन बरसों से बंजर पडी है

मै तो आज भी बारिश का इन्तेजार कर रहा हूँ

सावन पर ढेर सारा प्यार

13. कही फिसल ना जाओ,ज़रा संभल के रहना

मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी है

सावन की शुभकामना बेबी

बता दें कि इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। इस सावन को अपने प्यार के रंग में रंगने के लिए आप ये बेहतरीन शुभकामना संदेश अपने प्यार को भेज सकते हैं। इन संदेशों से ना सिर्फ आप अपने प्यार को सावन की बधाई दे सकते हैं बल्कि उनका दिल भी जीत सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें

संबंधित खबरें
news

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

news

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

news

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

news

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

news

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

Follow Us:
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
End Of Feed