Happy New Year Wishes Hindi Quotes 2025: बांहे फैला कर यूं करें नए साल का स्वागत, करीबियों को इन बेहतरीन शुभकामना संदेश से कहें हैप्पी न्यू ईयर 2025

Happy New Year Wishes Quotes 2025 in Hindi (न्यू ईयर कोट्स 2025) Images, Photos, Pics and Messages: दुनिया भर के लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। चारों ओर नव वर्ष का जश्न छाया हुआ है। न्यू ईयर के मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, विशेज भेज सकते हैं।

Happy New Year Quotes.

Happy New Year Quotes.

Happy New Year Wishes Quotes 2025 in Hindi (न्यू ईयर कोट्स 2025) Images, Photos, Pics and Messages: आज साल 2025 का पहला दिन है। दुनियाभर में नए साल की शुरुआत हो गई है। लोग नए साल का खूब धूम धाम से स्वागत कर रहे हैं। नए साल पर लोग जमकर पार्टी और नाच गाना कर रहे हैं। लोगों ने दिल खोलकर, अपनी बाहें फैलाकर नए साल का स्वागत किया है और यही कामना कर रहे हैं नया साल उनके लिए शानदार बिते। इस खास मौके पर लोग अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, विशेज, शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy New Year Wishes Quotes 2025 in Hindi

1. दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,

पहले खुशी को गम से पहले और

आप को सबसे पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैपी न्यू ईयर

2. दिन को रात से पहले चांद को सितारों,

से पहले दिल को धड़कन से पहले और,

आपको सबसे पहले हैपी न्यू ईयर।

हैपी न्यू ईयर

3. हर साल कुछ देके जाता है,

हर नया साल कुछ लेके आता है,

चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाए।

हैपी न्यू ईयर

4. चांद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो,

सितारे मुबारकऔर हमारी तरफ से आपको हो।

यह नया साल मुबारक।

हैपी न्यू ईयर

5. सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,

सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन,

इन्ही दुआओ के साथ,

आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं।

हैपी न्यू ईयर

6. आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।

हैपी न्यू ईयर

7. रात का चांद सलाम करे आपको,

परियों की आवाज अदाब करे आपको,

सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा ,

नव वर्ष के हर पल में खुश रखे आपको ।

हैपी न्यू ईयर

8. इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन,

और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट,

जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।

हैपी न्यू ईयर

9. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास न हो,

करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।

नए साल की ढेर सारी बधाई

हैपी न्यू ईयर

10. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।

हैपी न्यू ईयर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited