Christmas Day 2022: बोरिंग मैसेज नहीं, क्रिसमस को इन शायरियों से बनाएं अनोखा

Christmas day 2022: क्रिसमस का काउंटडाउन अब खत्‍म होने वाला है। इस समय बाजार में क्रिसमस की धूम मची है। यह त्योहार 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाएगा। अगर आप अपने क्रिसमस को शानदार बनाना चाहते हैं तो इस बार अपने परिजनों, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को कुछ अनोखे शायरी भेज सकते हैं।

christmas day.

इन अनोखी और शानदार शायरियों से क्रिसमय को बनाएं हैप्‍पी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • क्रिसमस का काउंटाउन होने वाला है अब खत्‍म
  • क्रिसमय को मना जाता है एकता और प्रेम का त्‍योहार
  • क्रिसमस में अपने करीबियों को भेजें शायरी और मैसेज

Christmas 2022 Wishes: क्रिश्चियन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस डे 2022 का काउंटडाउन खत्‍म होने वाला है। यह त्‍योहार हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन प्रभु यशु मसीह का जन्म हुआ था। इसे एकता और प्रेम का त्‍योहार कहा जाता है। इस दिन हॉलीडे सीजन की भी शुरुआत हो जाती है। क्रिसमस डे को बड़ा दिन भी कहा जाता है। क्रिसमस डे के मौके पर आप अपने करीबियों, परिवार, अपने बच्चे, अपने माता-पिता या अपने रिश्तेदारों को कुछ खास शायरियों के जरिए बधाई दे सकते हैं। साथ ही आप उन्हें कुछ खास वॉलपेपर, कोट्स और बधाई संदेश भी भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आए हैं, जो आपको बोर नहीं करेंगे। इन अनोखी शायरियों को सभी पसंद करेंगे।

क्रिसमस की अनोखी शायरियां

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,

दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,

Merry Christmas

देवदूत बनके कोई आएगा, सारी उम्‍मीदें तुम्हारी, पूरी करके जायेगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफे खुशियों का दे जायेगा।

Merry Christmas

ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियां हो तुम्हारे पास,

हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह।

क्रिसमस की बधाईयां

“चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है,

लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

I wish you merry christmas

“आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं

ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये, आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये….”

“भगवान ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये, क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाये,

सांता क्लॉज से हर दिन मिलवायें और हर दिन आप नए-नए गिफ्ट पायें।”

हैप्पी मैरी क्रिसमस

“क्रिसमस 2022 आये बनके उजाला, खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,

आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला।”

“न कार्ड भेज रहे हैं, न कोई फूल भेज रहे हैं

सिर्फ सच्चे दिल से में आप को, क्रिसमस की शुभकामना भेज रहे हैं।”

Christmas Day 2022 : 200 रुपए के अंदर बच्चों के लिए ये हैं शानदार गिफ्ट ऑप्शन, अभी से कर लें तैयारियां

Merry Christmas

प्रभु इशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

ईश्वर के पवित्र मार्ग का, अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,

अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है।

क्रिसमस की बधाई

“परमेश्वर ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये, क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,

सांता क्लॉज से हर दिन मिलवायें, और हर दिन आप नए-नए गिफ्ट पायें।”

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited