Sephora Kids Trend: क्या है 'सेफोरा किड्स' ट्रेंड? जानिए क्यों खतरनाक है बच्चों में मेकअप की चाहत

Side Effects of Makeup in Kids: बच्चों में मेकअप को लेकर चाहत बढ़ती जा रही है। इसी चाहत का नतीजा है कि उनमें स्किन से जुड़ी गंभीर समस्याओं का जन्म हो रहा है।

Photo Source: Pexels

Sephora Kids Trend: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में एक ट्रेंड काफी बड़े पैमाने पर फॉलो किया जा रहा है। इस ट्रेंड का नाम है सेफोरा किड्स (Sephora Kids)। दरअसल सेफोरा किड्स नाम मिला है दो जुड़वा बहनों को। मुश्किल से 8 साल की इन बच्चियों के वीडियोज सोशल मीडिया में पिछले कुछ महीनों से धूम मचाए हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग इन्हें फॉलो कर रहे हैं। हालांकि बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही जाने-अनजाने में एक खतरनाक प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। आइए बारीकी से जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।

क्या है सेफोरा (What Is Sephora)सेफोरा एक फ्रेंच कंपनी है। यह कंपनी स्किन और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स बनाती है। इस कंपनी की दुनिया भर में चेन मौजूद है। कंपनी के पर्सनल और केयर के करीब 340 ब्रांड्स हैं। महिलाओं और युवतियों के बीच यह ब्रांड काफी पॉपुलर है। बड़े-बड़े देशों के बड़े-बड़े मॉल्स में इस कंपनी के बड़े-बड़े शोरूम दिख जाएंगे।

सेफोरा किड्स क्या है (Sephora Kids)जैसा कि आप जान गए कि सेफोरा क्या है, अब सवाल उठता है कि ये सेफोरा किड्स कौन हैं। दरअसल अमेरिका में दो बहने हैं। दोनों जुड़वा हैं। दोनों की उम्र करीब 8 साल बताई जाती है। दोनों ही ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लेकर बेहद जुनूनी हैं। ये दोनों न्यूयॉर्क के सेफोरा शो रूम में जाती हैं। वहां के ब्यूटी प्रोडक्ट ट्राई करती हैं। उसके वीडियोज बनाती हैं। वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करती हैं और लोगों को बताती हैं कि कौन सा प्रोडक्ट कैसा है और उसमें क्या खास है और क्या नहीं। सेफोरा प्रोडक्ट्स की सोशल मीडिया के जरिए ब्रांडिंग करने के कारण ही इन बच्चियों को सेफोरा किड्स नाम दिया गया है। यह नाम सोशल मीडिया की ही देन है।

सेफोरा किड्स ट्रेंड क्या है (Sephora Kids Trend)सोशल मीडिया में इन बच्चियों की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए दुनियाभर में बड़ी संख्या में बच्चे भी इसी रास्ते को अपनाते दिख रहे हैं। बच्चियां कॉस्मेटिक स्टोर्स में जाती हैं। वहां के प्रोडक्ट्स को ट्राई करके उसका रिव्यू देती हैं और सोशल मीडिया में लाइक्स और व्यूज की अपनी प्यास को शांत कर रही हैं। यह ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है। हालांकि विशेषज्ञ इस ट्रेंड को खतरनाक बता रहे हैं।

End Of Feed