Skin Care Tips: त्वचा की ड्राईनेस और डेड स्किन को हटाएगा सर्दियों का साथी तिल, जानें चमत्कारिक फायदे

Skin Care Tips: डेड स्किन सेल्स हमारे चेहरे या बॉडी के अन्य हिस्सों पर आसानी से जमा होने लगते हैं, जो एक नेचुरल प्रक्रिया है। ये आपके चेहरे की रंगत को दबाने का काम करती है। इसलिए इन्हें साफ करना जरूरी है और ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीकों को ट्राई कर सकती हैं।

जानिए डेड स्किन को हटाने के लिेए कैसे करें तिल का इस्तेमाल ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • स्किन पर जमी डेड स्किन आपके चेहरे की सुंदरता को दबाने का काम करती है
  • चेहरे पर ग्लाे लाने के लिए इस तरीके से करें तिल का उपयोग
  • यूथफुल स्किन पाने के लिए ये उपाय रहेगा बेस्ट
Skin Care Tips: मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन स्किन को साफ रखना बेहद जरूरी स्टेप होता है, क्योंकि अगर आपकी स्किन साफ रहेगी तो उस पर ना तो डेड स्किन की समस्या होगी और ना ही मुहांसों की। वैसे तो मार्केट में कई डीप क्लीन करने वाले प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आप अगर केमिकल युक्त चीजों को अपनी स्किन पर अप्लाई नहीं करना चाहती हैं, तो आपके लिए तिल बेहतर विकल्प बन सकता है। वहीं, इसे त्वचा पर लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए कि इसे आखिर कैसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है।
संबंधित खबरें
हमारी स्किन पर सेल्स लगातार बनती रहती हैं और यह बार-बार डेड भी होती रहती हैं। लेकिन जब अचानक मौसम बदलने लगता है तो यह जमा मृत कोशिकाएं त्वचा पर साफ तोर पर नजर आने लगती हैं। डेड स्किन की समस्या ज्यादातर गर्दन हाथों चेहरे और पैरों पर दिखाई पड़ती है। डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए तिल का सहारा ले सकते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed