Shab e Meraj 2024 Wishes Images, Status Download: रहमतों की रात है ये.. शब-ए-मेराज पर अपनों को इन मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स से दें मुबारकबाद

Shab e Meraj 2024 Wishes, Images, Status: रजब के पाक महीने में शब-ए-मेराज मनाई जाती है। मुसलमानों के लिए ये हैं शब ए मेराज से संबंधित मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स को आप अपने दोस्तों, प्रियजनों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर शब-ए-मेराज की मुबारक कहकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

Shab e meraj 2024, Shab e meraj, Shab e meraj wishes

Shab e Meraj 2024 Status Download: शब-ए-मेराज पर करीबियों को भेजें ये मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स।

Shab e Meraj 2024 Status Download: शब-ए-मेराज (Shab e Meraj) या इसरा रात दुनियाभर के मुसलमानों की ओर से रजब के पवित्र महीने में मनाई जाती है। अरबी शब्दकोष के अनुसार इसरा का अर्थ है रात में यात्रा करना या रात में चलना और मेराज का अर्थ है उठना और ऊपर जाना। हर साल इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रजब की 27 तारीख की रात को मुसलमान शब-ए-मेराज (Shab e Meraj 2024) मनाते हैं। कहा जाता है कि रजब महीने की 27वीं रात को अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाह अलैह और सल्लम की अल्लाह से मुलाकात हुई थी। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस साल भारत में 7 फरवरी 2024 की शाम से यानी 8 फरवरी को शब-ए-मेराज (Shab e Meraj) मनाया जाएगा। शब-ए-मेराज इस्लाम धर्म में खास महत्व रखता है। शब-ए-मेराज को लेकर आज हम आपके साथ इससे संबंधित मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स, आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, प्रियजनों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर शब-ए-मेराज की मुबारक कह सकते हैं।

शब-ए-मेराज पर्व कब और क्यों मनाया जाता है, जानिए शबे मेराज की नमाज़ का तरीका

शब-ए-मेराज 2024 विशेज, इमेज, स्टेटस डाउनलोड (Shab e Meraj 2024 Wishes, Images Status)

1. रहमतों की है ये रात,

नमाजों का रखना साथ,

मनवा लेना रब से हर बात,

और दुआओं में रखना याद.

शब-ए-मेराज मुबारक

2. इतने लंबे इंतजार के बाद शब-ए-मेराज का दिन आ गया है। इस रात सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद मांगें। मैं आपको इस वर्ष शब-ए-मेराज की शुभकामनाएं देता हूं!

3. आशीर्वाद का आनंद लेने के लिए इस रात में अधिक प्रार्थना करें। मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप सभी को माफ कर दें। इस शब-ए-मेराज पर मेरा सलाम स्वीकार करें।

4. आज एक हंसी और बांट लो,

आज एक दुआ और मांग लो,

आज एक आंसू और पी लो,

आज एक जिंदगी और जी लो,

आज एक और सपना देख लो,

क्योंकि क्या पता कल हो ना हो.

शब-ए-मेराज मुबारक

5. किस्मत बदल जाएगी, जरा दिल से दुआ करो,

दुनिया भी हिल जाएगी, अगर दिल से दुआ करो,

दिन रात में एक लम्हा कबूलियत की घड़ी है,

मंजिल भी मिल जाएगी, अगर दिल से दुआ करो.

शब-ए-मेराज मुबारक

6. किसकी है आमद आज,

आसमान के सर पर,

बहुत देर से चांद भी,

मुस्कुराए जा रहा है.

शब-ए-मेराज मुबारक

7. आप जहां भी हों, अल्लाह पर विश्वास रखें कि वह आपको आपकी कठिनाई के लिए पुरस्कार देगा। इस शब-ए-मेराज में अपनी दुआएं गिनें और अपनी सलामती के लिए दुआ करें।

8. मैं आपको और आपके परिवार के सदस्यों को शांतिपूर्ण शब-ए-मेराज की शुभकामनाएं देता हूं। यह हमारे लिए अच्छे कर्म करने, प्रार्थना करने और अल्लाह से माफी मांगने का एक और मौका है।

9. या अल्लाह इससे पहले कि ये दुनिया मुझे रुसवा कर दे,

तू मेरे जिस्म, मेरी रूह को अच्छा कर दे,

ये जो हालत है मेरी, मैंने बनाई है मगर,

जैसा तू चाहता है अब मुझे वैसा कर दे,

मेरे हर फैसले में तेरी रजा शामिल हो,

जो तेरा हुक्म हो, वो मेरा इरादा कर दे.

शब-ए-मेराज मुबारक

10. शब-ए-मेराज अल्लाह के करीब जाने का मौका है। अल्लाह आपको इस शब-ए-मेराज में सर्वोत्तम निर्णय लेने की शक्ति दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited