Shab e Meraj 2024 Wishes Images, Status Download: रहमतों की रात है ये.. शब-ए-मेराज पर अपनों को इन मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स से दें मुबारकबाद

Shab e Meraj 2024 Wishes, Images, Status: रजब के पाक महीने में शब-ए-मेराज मनाई जाती है। मुसलमानों के लिए ये हैं शब ए मेराज से संबंधित मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स को आप अपने दोस्तों, प्रियजनों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर शब-ए-मेराज की मुबारक कहकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

Shab e Meraj 2024 Status Download: शब-ए-मेराज पर करीबियों को भेजें ये मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स।

Shab e Meraj 2024 Status Download: शब-ए-मेराज (Shab e Meraj) या इसरा रात दुनियाभर के मुसलमानों की ओर से रजब के पवित्र महीने में मनाई जाती है। अरबी शब्दकोष के अनुसार इसरा का अर्थ है रात में यात्रा करना या रात में चलना और मेराज का अर्थ है उठना और ऊपर जाना। हर साल इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रजब की 27 तारीख की रात को मुसलमान शब-ए-मेराज (Shab e Meraj 2024) मनाते हैं। कहा जाता है कि रजब महीने की 27वीं रात को अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाह अलैह और सल्लम की अल्लाह से मुलाकात हुई थी। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस साल भारत में 7 फरवरी 2024 की शाम से यानी 8 फरवरी को शब-ए-मेराज (Shab e Meraj) मनाया जाएगा। शब-ए-मेराज इस्लाम धर्म में खास महत्व रखता है। शब-ए-मेराज को लेकर आज हम आपके साथ इससे संबंधित मैसेजेस, फोटो, स्टेटस, कोट्स, आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, प्रियजनों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर शब-ए-मेराज की मुबारक कह सकते हैं।

शब-ए-मेराज 2024 विशेज, इमेज, स्टेटस डाउनलोड (Shab e Meraj 2024 Wishes, Images Status)

1. रहमतों की है ये रात,

End Of Feed