Shaheed Diwas 2023 Quotes: शहीद दिवस आज, देशभक्ति से भरपूर इन मैसेज, स्टेट्स, कविताओं से करें शहीदों को नमन

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: 23 मार्च का दिन भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 को महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। उनकी स्मृति में यह दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर एक दूसरे को मैसेज, स्टेट्स, कविताएं भेजकर शहीदों को स्मरण करने का चलन है।

Shaheed Diwas 2023 Quotes: शहीद दिवस आज, देशभक्ति से भरपूर इन मैसेज, स्टेट्स, कविताओं से करें शहीदों को नमन

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi, HD Images, Wallpaper, Poster: भारत में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। यही वो काला दिन है जब महान क्रांतिकारी सुखेदव, भगत सिंह और राजगुरु को ब्रिटिश हुकूमत ने तय तारीख से पहले ही फांसी दे दी थी। तीनों की फांसी का दिन 24 मार्च तय था। मगर देश में जनाक्रोश को देखते हुए गुप-चुप तरीके से एक दिन पहले ही फांसी पर लटका दिया गया। लाहौर जेल में तीनों को फांसी पर लटकाया गया था। इन तीनों को वर्ष 1928 में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के आरोप में फांँसी पर लटका दिया गया था। 23 मार्च के अलावा 30 जनवरी को भी शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर उनके बलिदानों को याद किया जाता है। इस शहीद दिवस पर आप भी देशभक्ति से भरपूर इन मैसेज, फोटोज, कविताओं, कोट्स के जरिए शहीदों को नमन करें।

Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।।

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,

जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं।।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशां होगा।

आइए मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं

घर-घर तिरंगा लहराए

देश के प्रति सम्मान जताएं।।

फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था

वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के

पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था।।

Shaheed Diwas 2023 Status in Hindi

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए

और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं

वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं

क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का

देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन।।

Shaheed Diwas 2023 Poems in Hindi

शहीद दिवस पर कविताएं...

- कभी नहीं संघर्ष से,

इतिहास हमारा हारा,

बलिदान हुए जो वीर जवां,

उनको नमन हमारा है।

बिना मतलब के वीरों ने,

दुर्बल को नहीं मारा,

जो शहीद हुए सरहद पर,

उनको नमन हमारा है।

उनकी राहों पर हम इन्हें,

चलना सिखाएंगे,

उनकी गाथा को कल,

ये बच्चे गाएंगे।

पवित्र देश भारत जो,

जन-जन का है प्यारा,

जो बलिदान हुए जो वीर जवां,

उनको नमन हमारा है।

- वीर जवानों की शहादत पर गूंज रहा था सारा देश,

वही भगत सिंह थे, वही राजगुरु और वही थे सुखदेव।

भारत माता की आजादी की खातिर,

धरे थे न जाने उन्होंने कितने ही भेष

लहूलुहान हुई जा रही थी भूमि अपनी,

और बादलों में छाई हुई थी लालिमा।

आजादी-आजादी के स्वरों से गूंज रहा था सारा जहां,

इन वीर शहीदों की कुर्बानी से आंखें सबकी भर आई थी।

जब देश के खातिर उन्होंने अपनी कीमती जान गंवाई थी,

वो कल भी थे वो आज भी है अस्तित्व उनका अमर रहेगा।

कुर्बानियां कल भी होती थीं और ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा,

नमन है उनकी शहादत को, सर झुके है देख के उनका ज़ज्बा।

वीर जवानों की शहादत पर आज भी है, मेरा देश कुर्बान।

- भारत माता के लाल थे वे, आजादी की थी चाह बड़ी,

भारत माता की शान में बस, चल निकले मुश्किल राह बड़ी।

स्वाधीनता के दीवाने थे, गौरों का दम जो निकाला था,

नस-नस में थी आग दौड़ती, खुद को आँधी में पाला था।

इंकलाब की आग देश में, खुद जलकर भी लगाईं थी,

मूँद कर आँखें सोये थे जो, फोड़ कर बम यूँ जगाया था।

सच्चे सपूत थे भारत माँ के, अपना सुख-दुःख सब भूल गए,

माता की बेड़ी तोड़ने को हंसते-हंसते फांसी झूल गए।

वे बड़े अमर बलिदानी थे, फंदे को जिसने चूमा था,

मेरा रंग दे बसंती चोला पर मरते मरते भी झूमा था।

आदर्श बने लाखों युवा के नाम है जब तक है गगन,

सिंह भगत, सुखदेव, गुर है आपको शत-शत नमन।

- हुआ देश का तू दुलारा भगत सिंह,

झुके सर तेरे आगे हमारा भगत सिंह।

नौजवानों के हेतु हुए आप गांधी,

रहे राष्ट्र के एक गुवारा भगत सिंह।

किया काम बेशक है हिंसा का तुमने,

यही दोष है इक तुम्हारा भगत सिंह।

मगर देश हित के लिए जान दे दी,

बढ़ी शान तेरी हमारे दिलों में भगत सिंह।

तेरी देशभक्ति पे सब हैं न्योछावर,

अभय तेरा साहस है न्यारा भगत सिंह।

हुआ देश का तू दुलारा भगत सिंह,

झुके सर तेरे आगे हमारा भगत सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited