Shaheed Diwas Deshbhakti Wishes: भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को करें नमन, श्रद्धांजली देने के लिए भेजें ये देशभक्ति मैसेज

Shaheed Diwas Deshbhakti Wishes: 23 मार्च 1931 के दिन ही शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। उनके बलिदान को देश आज भी नमन करता है। इस दिन को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में शहीदों को नमन करने के लिए भेजें ये मैसेज, कोट्स, शायरी, विशेज, देशभक्ति संदेश।

Shaheed Diwas 2024

Shaheed Diwas Deshbhakti Wishes: भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए कई आंदोलनकारियों और क्रांतिकारियों ने अहम भूमिका निभाई थी। इन क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई लड़ते लड़ते देश के लिए अपनी जान दे दी थी। भारत को स्वतंत्र कराने के लिए इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। इसके साथ ही इन्हें अंग्रेजों की प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी। इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 के दिन ही शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। उनके बलिदान को देश आज भी नमन करता है। शहीद दिवस के खास मौके पर स्कूल, कॉलेज समेत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वंतत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली देने के लिए देशभक्ति मैसेज, कोट्स, विशेज, शायरी भी शेयर किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजली देना चाहते हैं तो ये देशभक्ति मैसेज, कोट्स, विशेज, शायरी भेज सकते हैं।

Shaheed Diwas Deshbhakti Wishes

1. लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा,

End Of Feed