Shaheed Diwas 2024 Quotes: 'मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा..', शहीद दिवस पर इन शानदार कोट्स से भगत सिंह को करें नमन

Shaheed Diwas 2024 Quotes in Hindi: ये कोट्स आप अपने करीबियों को भी भेज सकते हैं या फिर शहीद दिवस के किसी कार्यक्रम में इनका जिक्र कर महफिल लूट सकते हैं।

4

4

Shaheed Diwas Hindi Quotes, Shayari Messages: 23 मार्च देश के लिए महान गौरव का दिन है। साल 1931 में इसी तारीख पर हमारे देश को तीन नौजवान अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए हंसते-हंसते शहीद हो गए थे। ये तीनों नौजवान कोई और नहीं बल्कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु थे। इन तीनों की देशभक्ति को अपराध का नाम देकर अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था। आज हम जिस आजा मुल्क की खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसके पीछे भगत सिंह और उनके साथियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इन्हीं बलिदानों को याद करते हुए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

इस शहीद दिवस पर हम आपको कुछ ऐसे कोट्स और संदेश बता रहे हैं जिसे पढ़कर आपके रगों में देशभक्ति की लहर दौड़ डाएगी। ये कोट्स आप अपने करीबियों को भी भेज सकते हैं या फिर शहीद दिवस के किसी कार्यक्रम में इनका जिक्र कर महफिल लूट सकते हैं।

Shaheed Diwas Quotes in Hindi (शहीद दिवस के कोट्स)

1. वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को नहीं कुचल पाएंगे। - भगत सिंह

2. लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा

मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

3. बहादुर कभी नहीं मरते, भले ही वे धूल में सोते हों, उनका साहस हजारों जीवित लोगों को परेशान कर देता है। - मिनोट जे. सैवेज

4. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।

5. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।

6. दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

7. जब तुम शहीद हुए थे

तो ना जाने कैसे तुम्हारी मां सोई होगी

एक बात तो तय है

तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Kumar Vishwas Shayari मुझसे फिर बात कर रही है वो फिर से बातों में आ रहा हूं मैंप्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited