Shaheed Diwas 2024 Quotes: 'मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा..', शहीद दिवस पर इन शानदार कोट्स से भगत सिंह को करें नमन

Shaheed Diwas 2024 Quotes in Hindi: ये कोट्स आप अपने करीबियों को भी भेज सकते हैं या फिर शहीद दिवस के किसी कार्यक्रम में इनका जिक्र कर महफिल लूट सकते हैं।

4

Shaheed Diwas Hindi Quotes, Shayari Messages: 23 मार्च देश के लिए महान गौरव का दिन है। साल 1931 में इसी तारीख पर हमारे देश को तीन नौजवान अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए हंसते-हंसते शहीद हो गए थे। ये तीनों नौजवान कोई और नहीं बल्कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु थे। इन तीनों की देशभक्ति को अपराध का नाम देकर अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था। आज हम जिस आजा मुल्क की खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसके पीछे भगत सिंह और उनके साथियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इन्हीं बलिदानों को याद करते हुए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

इस शहीद दिवस पर हम आपको कुछ ऐसे कोट्स और संदेश बता रहे हैं जिसे पढ़कर आपके रगों में देशभक्ति की लहर दौड़ डाएगी। ये कोट्स आप अपने करीबियों को भी भेज सकते हैं या फिर शहीद दिवस के किसी कार्यक्रम में इनका जिक्र कर महफिल लूट सकते हैं।

Shaheed Diwas Quotes in Hindi (शहीद दिवस के कोट्स)

1. वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को नहीं कुचल पाएंगे। - भगत सिंह

End Of Feed