Shahi Paneer Recipe in Hindi: राखी लंच में भाई-भाभी के लिए बनाएं स्वादिष्ट शाही पनीर, देखें रेस्टोरेंट स्टाइल वाली रेसिपी

Raksha Bandhan Shahi Paneer recipe (शाही पनीर रेसिपी कैसे बनाएं): रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 30 अगस्त को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। राखी के त्योहार पर प्यारे भैया के साथ शानदार लंच का प्रोग्राम है, तो ऐसे में शाही पनीर की स्वादिष्ट सब्जी से भाई का स्वागत किया जा सकता हैं। देखें झटपट घर पर रेस्टोरेंट जैसी शाही पनीर की सब्जी बनाने की बढ़िया रेसिपी, जो हर किसी को बहुत पसंद आएगी।

Shahi paneer recipe in Hindi for Raksha Bandhan lunch paneer ki sabzi ki recipe

Shahi paneer recipe lunch paneer ki sabzi kaise banaye: रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई बहन के लिए बहुत खास और प्यारा होता है। बेशक ही भाई बहन का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता है, जहां इतनी नोक झोंक होने के बावजूद रिश्ते का प्रेम और स्नेह कभी खत्म नहीं होता है। राखी के इसी प्यारे त्योहार पर अगर भाई को लंच पर बुलाने का प्लान है, तो फेस्टिव मील में स्वादिष्ट मसालेदार शाही पनीर की सब्जी बनाना एकदम ही बेहतरीन हो सकता है। देखें घर पर रेस्टोरेंट जैसी पनीर की सब्जी कैसे बनाएं। जिसे खाकर हर कोई अपनी उंगलियां चाटने लगेगा -

Recipe in Hindi Shahi paneer ki recipe

सामग्री

  • पनीर- 500 ग्राम
  • टमाटर - 5
  • हरी मिर्च- 2
  • एक लंबा टुकड़ा अदरक
  • घी या तेल- 2 चम्मच
  • जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • धनियां पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च- 1 छोटी चम्मच
  • धनिए की पत्तियां
  • थोड़े से काजू
  • मलाई या क्रीम- 1/2 कप
  • गर्म मसाला- 1 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
End Of Feed