Shahid Diwas Rangoli designs: गांधीजी की पुण्यतिथि पर आज आंगन में बनाएं खास रंगोली, देखें शहीद दिवस की लेटेस्ट रंगोली डिजाइंस, फोटो डाउनलोड
Shahid Diwas Rangoli designs (रंगोली डिजाइन फोटो): हर साल 30 जनवरी को गांधीजी की याद में देशभर में शहीद दिवस मनाया जाता है। इसी दिन राष्ट्रपिता की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यहां देखें शहीद दिवस की रंगोली, गांधीजी की रंगोली डिजाइन फोटो।
Shahid Diwas Rangoli gandhi ji death date rangoli designs
शहीद दिवस की रंगोली गांधी जी फोटो, Shahid Diwas Rangoli designs Martyrs day
Martyrs Day Rangoli design
शहीद दिवस के अवसर पर आंगन में देश के वीरों द्वारा सरहद पर लड़ाई करते हुए की रंगोली बनाना अच्छा हो सकता है। उन वीरों को श्रंद्धाजलि देने के लिए ये रंगोली डिजाइन बहुत अच्छी है, जिन्होने इस तिरंगे के लिए अपनी जान की कभी परवाह नहीं की।
Gandhi Ji Rangoli
गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ये रंगोली बनाकर भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि प्रदान की जा सकती है। आप बड़े से मांडला डिजाइन के बजाय कोई छोटो गोला और उसपर तिरंगे वाले रंग भी भर सकते हैं। गांधी जी की फोटो के साथ तिरंगा रंग खूब अच्छा लगेगा।
Shahid Diwas Rangoli photo
भारत के तिरंगे के सामने शीश झुकाते सैनिक की ये रंगोली भी शहीद दिवस के उपलक्ष पर अच्छी लगेगी।
Gandhi Ji Death Date photo
गांधी जी की कोई रंगोली बनानी है, तो ये दोनों रंगोली के डिजाइन भी बढ़िया रहेंगे। बिगिनर्स गांधी जी की चलते हुए वाली रंगोली बहुत आसानी से बना लेंगे।
Tricolor rangoli design
शहीद दिवस की रंगोली तलाश रहे हैं, तो अमर जवान को श्रद्धांजलि देती हुई ये वाली रंगोली बहुत उपयुक्त रहेगी। आपको बेशक ही शहीद दिवस पर देश के वीर सपूतों को सादर नमन करने के लिए आंगन में वीर जवानों के नाम की ऐसी रंगोली बनानी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited