Shahnaz Husain Skincare Tips For Brides: शादी वाले दिन चांद सा चमकेगा दुल्हनिया का चेहरा, गर्ल्स बस फॉलों करें शहनाज हुसैन की स्किनकेयर टिप्स
Shahnaz Husain Skincare Tips For Brides (ब्राइड्स के लिए शहनाज हुसैन की स्किनकेयर टिप्स): शादी वाले दिन एकदम चांद वाला ग्लो चाहिए, तो होने वाली दुल्हन शादी से पहले ही शहनाज हुसैन की बताई गई स्किनकेयर टिप्स फॉलों कर लें। यहां देखें ग्लोइंग स्किन के लिए स्किनकेयर टिप्स, ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं।

Shahnaz Husain skincare tips for Brides
Shahnaz Husain Skincare Tips For Brides (ब्राइड्स के लिए शहनाज हुसैन की स्किनकेयर टिप्स): भारत की ब्यूटी इंडस्ट्री में शहनाज हुसैन एक जाना माना चेहरा हैं। जिन्होंने प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के माध्यम से लाखों लोगों की त्वचा को निखारने में मदद की है। कई सेलेब्रिटीज उनके द्वारा बताएं गए स्किनकेयर टिप्स फॉलों करते हैं। जो न केवल आसान हैं, बल्कि इन्हें अपनाकर आप नेचुरली ग्लोइंग स्किन भी पा सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। खासतौर से होने वाली दुल्हनों के लिए शहनाज हुसैन की ये वाली स्किनकेयर टिप्स बहुत काम की हो सकती है। यहां देखें घर बैठे शादी से पहले नेचुरल ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं, स्किनकेयर टिप्स, शहनाज हुसैन की टिप्स।
Skincare Tips For Bridal Glow in Hindi
नेचुरल चीजों का उपयोग
शहनाज़ हुसैन हमेशा प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के इस्तेमाल पर ज़ोर देती हैं। उनके मुताबिक त्वचा की देखभाल के लिए प्रकृति में मौजूद तत्व सबसे अच्छे होते हैं। जैसे आप स्किन को मॉइस्चाइज करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। वहीं चेहरे को ताज़गी देने और पोर्स को टाइट करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इसी के साथ हल्दी और दूध जैसी चीजों का पैक लगाने से स्किन में नेचुरल निखार आता है।
स्किन क्लीजिंग है जरूरी
शहनाज़ हुसैन के अनुसार, त्वचा की सही देखभाल के लिए उसे साफ़ रखना बेहद ज़रूरी है। रोज़ाना दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर से चेहरा धोएं। इससे त्वचा पर जमी गंदगी और केमिकल वाला मेकअप अच्छे से धुल जाता है।
मॉइस्चराइज करना है महत्वपूर्ण
त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग करना न भूलें। आपको हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए। और समय समय से स्किन को मॉइस्चाइज जरूर करें।
सनस्क्रीन का उपयोग
धूप से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें। सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को बहुत ज्यादा डैमेज करती हैं। इसलिए बाहर निकलने से पहले SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। नहीं तो आपके बिग डे पर आपके चेहरे पर टैनिंग भी हो सकती है।
हफ्ते में एक बार स्क्रब करें
त्वचा को डेड सेल्स से मुक्त करने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब करना ज़रूरी है। शहनाज हुसैन के अनुसार आप घर की चीजों से चावल के आटे, बेसन, शहद, शक्कर, कॉफी तो दूध आदि का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कोई नुकसान भी नहीं होता है, खर्च भी और इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
इसी के साथ साथ ब्राइड्स या कोई भी जो ग्लोइंग स्किन के लिए स्किनकेयर करना चाहते हैं। उनका अपनी लाइफस्टाइल में पानी पीने की आदत, योगा, व्यायाम का नियम, सही खाना, तनाव से दूर रहना तो हर्बल नेचुरल चीजों का इस्तेमाल झटपट शुरु कर देना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited