होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shahnaz Husain Skincare Tips For Brides: शादी वाले दिन चांद सा चमकेगा दुल्हनिया का चेहरा, गर्ल्स बस फॉलों करें शहनाज हुसैन की स्किनकेयर टिप्स

Shahnaz Husain Skincare Tips For Brides (ब्राइड्स के लिए शहनाज हुसैन की स्किनकेयर टिप्स): शादी वाले दिन एकदम चांद वाला ग्लो चाहिए, तो होने वाली दुल्हन शादी से पहले ही शहनाज हुसैन की बताई गई स्किनकेयर टिप्स फॉलों कर लें। यहां देखें ग्लोइंग स्किन के लिए स्किनकेयर टिप्स, ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं।

Shahnaz Husain skincare tips, skincare tips for brides, bridal glow, skin lighteningShahnaz Husain skincare tips, skincare tips for brides, bridal glow, skin lighteningShahnaz Husain skincare tips, skincare tips for brides, bridal glow, skin lightening

Shahnaz Husain skincare tips for Brides

Shahnaz Husain Skincare Tips For Brides (ब्राइड्स के लिए शहनाज हुसैन की स्किनकेयर टिप्स): भारत की ब्यूटी इंडस्ट्री में शहनाज हुसैन एक जाना माना चेहरा हैं। जिन्होंने प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के माध्यम से लाखों लोगों की त्वचा को निखारने में मदद की है। कई सेलेब्रिटीज उनके द्वारा बताएं गए स्किनकेयर टिप्स फॉलों करते हैं। जो न केवल आसान हैं, बल्कि इन्हें अपनाकर आप नेचुरली ग्लोइंग स्किन भी पा सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। खासतौर से होने वाली दुल्हनों के लिए शहनाज हुसैन की ये वाली स्किनकेयर टिप्स बहुत काम की हो सकती है। यहां देखें घर बैठे शादी से पहले नेचुरल ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं, स्किनकेयर टिप्स, शहनाज हुसैन की टिप्स।

Skincare Tips For Bridal Glow in Hindi

नेचुरल चीजों का उपयोग

शहनाज़ हुसैन हमेशा प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के इस्तेमाल पर ज़ोर देती हैं। उनके मुताबिक त्वचा की देखभाल के लिए प्रकृति में मौजूद तत्व सबसे अच्छे होते हैं। जैसे आप स्किन को मॉइस्चाइज करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। वहीं चेहरे को ताज़गी देने और पोर्स को टाइट करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इसी के साथ हल्दी और दूध जैसी चीजों का पैक लगाने से स्किन में नेचुरल निखार आता है।

स्किन क्लीजिंग है जरूरी

End Of Feed