Shahrukh Khan Parenting tips: आर्यन-सुहाना संग ऐसा रिश्ता रखते हैं पिता शाहरुख, बचपन से बच्चों को सिखा रहें ये खास बातें - पेरेंट्स कर लें नोट

Shahrukh khan son Parenting tips (शाहरुख खान की बेटी): बच्चे पालना और उन्हें सही परवरिश देना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन कुछ अच्छी टिप्स और तरीके फॉलो करने पर आप अपने बच्चे को अच्छा भविष्य दे सकते हैं। शाहरुख खान ने भी अपने बच्चों के साथ ऐसा ही कुछ किया था, पेरेंट्स यहां देखें शाहरुख खान की कुछ शानदार पेरेंटिंग टिप्स।

Shahrukh khan birthday Shahrukh khan son Aryan khan Suhana khan family SRK parenting tips fatherhood lessons to learn

Shahrukh khan Parenting Tips: बच्चे पालना और उन्हें सही परवरिश देना बहुत ही मुश्किल होता है, हालांकि इस किरदार को बखूबी निभा लेने मात्र से ही मां-बाप की जिंदगी संवर जाती हैं। ऐसे में हम कई बार बड़े बड़े सेलेब्स को अपना रोल मॉडल बनाते हैं, और बात जहां पेरेन्टिंग की हो या अच्छा पिता की तो शाहरुख खान का नाम सबसे आगे आता है। बेशक ही शाहरुख ने अपने तीनों बच्चों को अच्छे संस्कारों और सोच से नवाजा है। अगर आप भी अपने बच्चों संग अच्छा रिश्ता रखना चाहते हैं और उन्हें जिंदगी की अच्छी अच्छी बातें सिखाना चाहते हैं। तो पेरेंट्स झटपट नोट करें शाहरुख की शानदार पेरेन्टिंग टिप्स।

Shahrukh Khan son Aryan Khan Suhana Khan parenting tips Fatherhood lessons

बच्चों से करें दोस्ती

बच्चे पालने के लिए हमेशा ही मां-बाप में किरदार में रहना सही नहीं होता है। इसलिए शाहरुख और गौरी दोनों ही मानते हैं कि, बच्चों के साथ हमेशा दोस्ती करके रखनी चाहिए। जब जब आपके बच्चे को उनकी स्पेस चाहिए आप उन्हें उनका वक्त और स्पेस जरूर दें बजाय कि आप उन्हें सख्ती से दिन भी डांटते रहे या उनकी जिंदगी कंट्रोल करें।

बच्चों पर भरोसा

जब आप बच्चों पर भरोसा नहीं करेंगे, आपके बच्चे आपके ऊपर भरोसा नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब है कि, बच्चों को उनकी आजादी, सम्मान, विश्वास, वक्त सब कुछ दें और उन्हें अपने लिए सही फैसले लेने की सीख प्रदान करें बजाय कि आप उनके लिए फैसले लें। वे जो काम कर रहे हैं उसपर विश्वास करें भले ही वो कोई भी काम हो। तभी वे जिंदगी में अपने आप पर भरोसा कर पाएंगे, और इस दौरान आपको उनकी ढाल बनना है और उन्हें राह में समझाते रहना है।

End Of Feed