Shakeel Azmi Shayari: इस बार उस की आँखों में इतने सवाल थे, मैं भी सवाल बन के सवालों में रह गया.., पढ़ें शकील आजमी की शायरी
Shakeel Azmi Shayari in Hindi: शकील आजमी की कलम में ऐसा जादू है कि उससे निकले शेर सीधे सुनने-पढ़ने वालों के दिल पर दस्तक देते हैं। शकील आजमी ने अपनी शायरी में जीवन के हर रंग को अल्पाज दिये हैं। पढ़ें शकील आजमी के चुनिंदा शेर:

Shakeel Azmi Shayari in Hindi (शकील आज़मी शायरी)
Shakeel Azmi Shayari in Hindi: शकील आजमी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सहरिया के रहने वाले हैं। शकील एक बेहतरीन गीतकार, संजीदा लेखक और बाक़माल शायर हैं। वह थप्पड़, आर्टिकल-15, मुल्क और तुम बिन 2 जैसी कई फिल्मों के लिए गीत भी लिख चुके हैं। वह पिछले करीब 15 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। बतौर लेखक शकील आजमी 6 किताबें लिख चुके हैं। शकील आजमी जितने बढ़िया फिल्मी गीत लिखते हैं उससे भी ज्यादा कमाल के शायर हैं। अनगिनत अंतरराष्ट्रीय मुशायरों में इनकी शिरकत हो चुकी है। पेश हैं शकील आज़मी की कलम से निकले कुछ चुनिंदा शेर:
1. हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
2. अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी
कितना मुश्किल है बड़े हो के बड़े रहना भी
3. ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिशें हों तो भीग जाया कर
4. मैं सो रहा हूँ तिरे ख़्वाब देखने के लिए
ये आरज़ू है कि आँखों में रात रह जाए
5. जाने कैसा रिश्ता है रहगुज़र का क़दमों से
थक के बैठ जाऊँ तो रास्ता बुलाता है
6. बात से बात की गहराई चली जाती है
झूट आ जाए तो सच्चाई चली जाती है
7. भूक में इश्क़ की तहज़ीब भी मर जाती है
चाँद आकाश पे थाली की तरह लगता है
8. बस इक पुकार पे दरवाज़ा खोल देते हैं
ज़रा सा सब्र भी इन आँसुओं से होता नहीं
9. इस बार उस की आँखों में इतने सवाल थे
मैं भी सवाल बन के सवालों में रह गया
10. हर घड़ी चश्म-ए-ख़रीदार में रहने के लिए
कुछ हुनर चाहिए बाज़ार में रहने के लिए
11. तुम्हारी मौत ने मारा है जीते-जी हम को
हमारी जान भी गोया तुम्हारी जान में थी
12. मुझ को बिखराया गया और समेटा भी गया
जाने अब क्या मिरी मिट्टी से ख़ुदा चाहता है
13. जब तलक उस ने हम से बातें कीं
जैसे फूलों के दरमियान थे हम
14. कुछ दिनों के लिए मंज़र से अगर हट जाओ
ज़िंदगी भर की शनासाई चली जाती है
15. बिछड़ के भी वो मिरे साथ ही रहा हर दम
सफ़र के बा'द भी मैं रेल में सवार रहा
16. आज आँखों में कोई रात गए आएगा
आज की रात ये दरवाज़ा खुला रहने दे
17. मेरे होंटों पे ख़ामुशी है बहुत
इन गुलाबों पे तितलियाँ रख दे
उम्मीद करते हैं कि शकील आजमी की कलम से निकले ये बेहतरीन शेर आपको जरूर पसंद आए होंगे। शकील ने इन शायरियों में जीवन के हर रंग को अल्फाज दिये हैं। आप अपने हिसाब से अपने लिए कोई भी शायरी चुन सकते हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

Happy Ramadan 2025 Wishes Images (ईद मुबारक ): हर कदम पर मिले रजा-ए-खुदा.. इन चुनिंदा संदेश से अपनों को कहें ईद मुबारक

Happy Gangaur Wishes for Husband: प्यार मिल जाएं पिया का.. गणतौर तीज पर अपने पतिदेव को भेजे ये शायरी, विशेज, सदा बनी रहेगी गौरी शंकर सी जोड़ी

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दोस्तों से कहें हैप्पी ईद-उल-फितर, देखें ईद की शानदान शायरी

Eid Mubarak Wishes for Wife: अपनी बेगम जान को कुछ यूं कहें ईद मुबारक, भेजें ये खास ईद के मुबारकबाद संदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited