होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shakeel Badayuni Shayari: कांटों से गुज़र जाता हूं दामन को बचाकर.., प्रेम, विरह और सौंदर्य का संगम हैं शकील बदायूंनी के ये चुनिंदा शेर

Shakeel Badayuni Shayari in Hindi: हिंदी फिल्मों में गीतकारी के लिए शकील बदायूनी को तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका था। साल 1963 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

ShakeelShakeelShakeel

Shakeel Badayuni Poetry, Shakeel Badayuni famous Shayari in Hindi

Shakeel Badayuni Poetry, Shayari: फनकारी की दुनिया में शकील बदायूनी का नाम सुरहरे अक्षरों में दर्ज है। वह उर्दू के प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार थे। शकील बदायूनी ने अपनी रचनाओं में प्रेम, विरह और सौंदर्य के भावों का ऐसे अनोखे ढंग से पेश किया कि पढ़ने-सुनने वाला बस उसी में खो कर रह गया। उन्होंने फिल्मों के लिए भी खूब लिखे। उनके लिखे गीतों को मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, आशा भोंसले जैसे मशहूर गायकों ने अपनी आवाज देकर सम्मानित किया। शकील बदायूनी को समझना हो तो उनके लिखे शेरों से समझा जा सकता है। यहां देखें शकील बदायूनी के चंद चुनिंदा शेर:

Shakeel Badayuni Shayari in Hindi

1. ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया

जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया

End Of Feed