Shakeel Badayuni Shayari: कल रात जिंदगी से मुलाकात हो गई.., आज भी ओस की बूंद की तरह ताजा हैं शकील बदायूंनी के ये 21 मशहूर शेर

Shakeel Badayuni Shayari 2 line: फनकारी की दुनिया में शकील बदायूनी का नाम सुरहरे अक्षरों में दर्ज है। वह उर्दू के प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार थे। शकील बदायूनी ने अपनी रचनाओं में प्रेम, विरह और सौंदर्य के भावों का ऐसे अनोखे ढंग से पेश किया कि पढ़ने-सुनने वाला बस उसी में खो कर रह गया।

Shakeel Badayuni Songs, Shayari, Poetry in Hindi

Shakeel Badayuni Shayari in Hindi, Shakeel Badayuni Songs: फनकारी की दुनिया में शकील बदायूनी का नाम सुरहरे अक्षरों में दर्ज है। वह उर्दू के प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार थे। शकील बदायूनी ने अपनी रचनाओं में प्रेम, विरह और सौंदर्य के भावों का ऐसे अनोखे ढंग से पेश किया कि पढ़ने-सुनने वाला बस उसी में खो कर रह गया।उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला तीन चीजों के लिए पूरे देश में विख्यात है- पीर, पेड़े और शायर। सूफी संत निजामुद्दीन औलिया जैसे पीर की यहां पैदाइश हुई तो वहीं इस्मत चुगताई, जीलानी बानो, दिलावर फिगार, आले अहमद सुरूर, अदा जाफरी, फानी बदायूंनी, बेखुद बदायूंनी और शकील बदायूंनी जैसे कई नग़मानिगार भी यहीं की मिट्टी में जन्मे। बात शकील बदायूंनी की करें तो उन्होंने अपनी कलम से ऐसे-ऐसे नग़में लिखे कि आज भी उनका जादू वैसे ही बरकरार है। आइए जालते हैं नजर शकील बदायूंनी के लिखे कुछ मशहूर शेर पर:

Shakeel Badayuni ki Shayari | Shakeel Badayuni Poetry in Hindi

- कोई दिलकश नज़ारा हो कोई दिलचस्प मंज़र हो

तबीअत ख़ुद बहल जाती है बहलाई नहीं जाती

End Of Feed