Saturday Morning Wishes Images: शनिवार सुबह होगी खास, बस अपनों को कहें राम-राम और भेजें ये गुड मॉर्निंग संदेश, बन जाएगा उनका दिन
Happy Saturday Morning Wishes: आज शनिवार है। इस दिन का इंतजार तो सबको रहता है। शनिवार के साथ ही वीकेंड की मस्ती की भी शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अपनों की सुबह को खास बनाने के लिए आप उन्हें प्यारे अंदाज में गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं।
Happy Saturday Good Moring Wishes Images
Happy Saturday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: आज हफ्ते का छठा दिन यानी शनिवार है। ये दिन अपने साथ ढेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आता है। शनिवार यानी छुट्टियों का दिन। इस दिन लोग चेहरे पर मुस्कान लिए जागते हैं। उन्हें पता होता है कि आज आराम, पार्टी और परिवार के साथ भरपूर समय बिताने का दिन है। धार्मिक दृष्टि से भी शनिवार का खूब महत्व है। ये दिन भगवान हनुमान और शनिदेव का भी है। तो अगर आप भी छुट्टियों वाले इस दिन पर किसी अपने को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो को यहां दिए गुड मॉर्निंग मैसेजेज उन्हें भेज सकते हैं। इन मैसेजेज को पढ़ते ही उनका वीकेंड भी मस्त हो जाएगा और चेहरे पर खुशी आएगी।
शनिवार गुड मॉर्निंग विशेज (Saturday Good Morning Wishes In Hindi )-
1. नया शनिवार आया है, नई खुशियां लाया है,
हो आपका दिन खुशियों से भरा हुआ,
खुश रहें आप हमेशा, यही है दुआ हमारी।
गुड मॉर्निंग
2. रिश्तों से भरी दुनिया में अगर किसी को परखने की नौबत नहीं आई है,
तो समझ लेना कि वक्त ने आपसे बड़ी शिद्दत से रिश्तेदारी निभाई है।
बजरंगबली और शनिदेव की कृपादृष्टि आप पर बनी रहे।
3. पहचान से मिला काम
थोड़े समय के लिए रहता है
लेकिन काम से मिली पहचान
उम्र भर रहती हैं..
शनिवार सुप्रभात
4. जग में दोनों हैं महान
एक शनि दुजे हनुमान
कृपा करो कृपानिधान
सभी का हो कल्याण
शुभ शनिवार
5. चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक्त पर पता चलती है।
गुड मॉर्निंग
6. सुबह निकली हवा खुशबू लेकर,
आंधी चली खुशी चेहरे पर लेकर,
मिटा दो सारे गम, खुशियां आएं सबके द्वार,
ये दिन मंगलमय हो, आपके जीवन का संगीत बनकर।
गुड मॉर्निंग
7. किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनों को गुड मॉर्निंग बोलो तो,
खुशियां अपने आप साथ होती है।
गुड मॉर्निंग
8. दुनिया का उसूल है,
जबतक काम है तबतक तेरा नाम है,
वरना दूर से ही सलान है।
गुड मॉर्निंग
9. सुप्रभात बोल रही है ये सुंदर सी धरती,
पूरी हो आपकी तमन्नाएं, आपकी हर मुराद।
खुश रहें आप सदा,
दुख न आए कभी दरवाजे,
ये सुबह आपके जीवन को सच्ची प्यार और खुशियों से सजाए।
गुड मॉर्निंग
10. हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
गुड मॉर्निंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited